शनिवार सुबह अचानक भूस्खलन और पत्थर गिरने से किन्नौर जिला के निगुलसरी के साथ साथ चौरा टनल के पास भी यही हालात पैदा हुए
न्यूज डेक्स हिमाचल
शिमला।शनिवार सुबह अचानक भूस्खलन और पत्थर गिरने से किन्नौर जिला के निगुलसरी के साथ साथ चौरा टनल के पास भी यही हालात पैदा हुए और नेशनल हाईवे संख्या-5 पर आवाजाही ठप हो चुकी है। प्राप्त सूचना के अनुसार आज सुबह 8 बजे यह घटना हुई और राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूध होने से किन्नौर-शिमला का संपर्क टूट गया। इधर दोनों ओर से वाहनों की कतारें लगी है,प्रशासन हरकत में आया है और हालात पर काबू पाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। नेशनल हाईवे प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता केएल सुमन ने इसकी पुष्टि करते हुए हालात को सामान्य करने के प्रयासों की बात कही है।