न्यूज डेक्स संवाददाता
पंचकूला,1 दिसंबर।विश्व एड्स दिवस पर पंचकूला में जागरुकता अभियान चलाया गया। यह जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग पंचकूला की नोडल अधिकारी डॉ मीनू सासन ने बताया कि आज विश्व एड्स दिवस के मौके पर अरुणा आसिफ कॉलेज कालका में एड्स कार्यक्रम को लेकर रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान चिकित्सकों ने लोगों को एड्स बीमारी के बारे में जानकारी दी और इससे बचने के उपायों के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि एड्स जैसी गंभीर बिमारी केवल हमारे देश ही में ही बल्कि पूरे विश्व में फैली है । इससे बचने का एक मात्र तरीका है और वो है सावधानी ।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एड्स छूने से नहीं फैलता, यह फैलता है संक्रमित सुई से, असुरक्षित शारीरिक संबंध बनाने से इसलिए मरीज से सहानूभूति पूर्वक व्यवहार करें । इस अवसर पर उन्होंने कहा इस बीमारी से बचने के लिए लोगों को जागरुक होना होगा , क्योंकि जागरुकता से ही इस बीमारी से पार पाया जा सकता है और आज पूरे विश्व में एड्स दिवस मनाया जाता है ।