न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्री लक्ष्मी रामलीला ड्रामाटिक क्लब विष्णु कॉलोनी द्वारा रेलवे रोड स्थित भगवान परशुराम चौक के सामने पुराना थाना ग्राउंड में आयोजित रामलीला में शनिवार रात्रि कलाकारों ने मेघनाथ वध, कुंभकरण को नींद से जगाना, रावण-कुंभकरण संवाद और कुंभकरण-अहिरावण वध आदि प्रसंगों के दृश्य दिखाए गए।रामलीला दृश्यों के बीच बीच में भक्ति गीतों पर कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर समस्त श्याम प्रेमी परिवार कुरूक्षेत्र के सदस्यों अजय गोयल, अरुण गोयल, अनुज सिंगला, मोहित तायल व संजय चौधरी ने श्री राम आरती में हिस्सा लिया।
क्लब के प्रधान मास्टर सुंदर लाल ने सभी अतिथियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया। मंच पर जब कुंभकरण को नींद से जगाने का दृश्य दिखाया गया तो दर्शक खूब हंसे।मंच पर राम-लक्ष्मण द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को लोरी दी गई। दर्शकों ने जय श्री राम का पवित्र उद्घोष किया। मंच पर कुम्भकरण को गहरी निद्रा में दिखाया जाता है। रावण द्वारा भेजे गए सैनिक उसे उठाने के लिए कई तरह के प्रयास करते हैं। स्वादिष्ट व्यंजनों की खुशबू से कुम्भकरण जाग उठता है। पहले तो वह पेट पूजा और मदिरा पान करता है,उसके बाद वह सैनिकों से उसे जल्दी जगाने का कारण पूछता है।इसके पश्चात रावण कुम्भकरण संवाद दिखाया जाता है, जिसमें कुम्भकरण रावण को धिक्कारता है कि उसने सीता का अपहरण करके राम से बैर क्यों किया।
निर्देशक मोहन लाल नागपाल ने बताया कि कलाकार महेंद्र ठाकुर ने राम, सुभाष सैनी ने लक्ष्मण, राजेंद्र वर्मा ने रावण, अश्विनी कुमार ने मेघनाथ, कुलवंत सिंह भट्टी ने हनुमान,ओम प्रकाश चनालिया ने विभीषण, पारस सरदाना ने अंगद, प्रकाश चंद ने सुग्रीव, गोविंद ने जामवंत, गुलशन रतड़ा ने कुंभकरण और रामेश चुघ ने अहिरावण का रोल किया।कार्यक्रम में सरंक्षक सुरेंद्र कुमार गुप्ता, चेयरमैन राजिंद्र कुमार गर्ग, प्रधान मास्टर सुंदर लाल, उपप्रधान गुलशन कुमार रतडा, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश कालड़ा, रामअवतार मित्तल, मुख्य निर्देशक कुलवंत सिंह भट्टी, निर्देशक मोहन लाल नागपाल, सह निर्देशक राजेश बंसल, मंच संचालक हुक्म चंद धवन, महेंद्र मिन्नी,मोनू शर्मा,विपिन गर्ग,रमेश चंद सिंगला, अशोक भारद्वाज, देवशरण अरोड़ा व नितिन सिंगला आदि मौजूद रहे।