न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,1 दिसंबर। डीएवी स्कूल की अंग्रेजी विषय की शिक्षिका मोनिका मेहता ने अपने जीवन के अनुभवों को शब्दों में पिरोते हुए 400 पन्नों की एक पुस्तक मिलियन टू क्राई लिखी है। इस पुस्तक का विमोचन भी शिक्षिका मोनिका मेहता और उनके परिवार के सदस्यों ने स्वयं किया है। इस पुस्तक को एक नॉवल का रुप दिया गया है और इस नॉवल को पढक़र समाज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा भी मिलेगी। मंगलवार को इस पुस्तक का विमोचन करते समय शिक्षिक मोनिका मेहता ने कहा कि अपने परिवार और अपने जीवन के अनुभवों को सांझा करने के लिए ही मिलियन टू क्राई पुस्तक को लिख है।
इस पुस्तक में 400 पन्ने है और चेन्नई के एक पब्लिकेशन हाउस नोशन प्रेस ने प्रकाशित किया है और इस पुस्तक का डिजाईन भी उन्होंने स्वयं तैयार किया है। यह नोशन प्रेस पूरे विश्व में अपना एक महत्व रखता है और इस पब्लिकेशन हाउस के साथ 2 हजार लेखक जुड़े है और 100 से ज्यादा देशों में इस पब्लिकेशन हाउस की पुस्तके जाती है। इस पुस्तक में बचपन के कुछ लम्हों को भी दर्शाया गया है। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2018 में स्केटर्ड लीवस पुस्तक को भी लिखा है। इस पुस्तक में छोटी-छोटी कहानिया है कि जो कि सामाजिक मुद्दों से जुड़ी हुई है। इस पुस्तक का प्रकाशन पिताम्बर पब्लिकेशन द्वारा किया गया। उनका जन्म सोलन में हुआ और वर्ष 2006 से डीएवी स्कूल में अंग्रेजी विषय पढ़ा रही है।