न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद, 1 दिसंबर। शुगरफैड के चेयरमैन एवं शाहाबाद विधायक रामकरण काला ने कहा कि गन्ने के सीजन में किसानों को शाहाबाद शुगर मिल में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी और शुगर मिल में किसानों की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। चेयरमैन रामकरण काला मंगलवार को देर सायं शाहाबाद शुगर मिल का औचक निरीक्षण करने के उपरांत किसानों से बातचीत कर रहे थे।
इससे पहले चेयरमैन रामकरण काला ने शाहाबाद शुगर मिल का औचक निरीक्षण के दौरान बारिकी से शुगर मिल की प्रत्येक गतिविधियों को चैक किया। इस दौरान किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना, यहंा पर किसानों ने शुगर मिल के कंडा तोल से सम्बन्धित कुछ बात रखी, इस विषय पर संज्ञान लेते हुए चेयरमैन रामकरण काला ने अपने सामने कंडे को चैक किया और सब कुछ ठीक पाया गया।
चेयरमैन रामकरण काला ने किसानों को आश्वासन दिया कि शाहाबाद ही नहीं हरियाणा की किसी भी शुगर मिल में किसानों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। अगर किसी किसान को कोई दिक्कत आती है तो वह उनसे सीधा सम्पर्क कर सकता है। सभी अधिकारी और कर्मचारी मेहनत और लग्न के साथ कार्य करें और किसानों की समस्याओं को सुने तथा उनका समाधान भी करें।