Tuesday, December 3, 2024
Home haryana प्लाईवुड कारोबारियों को सौगात,1% कम की लक्कड़ खरीद की मार्किट फीस

प्लाईवुड कारोबारियों को सौगात,1% कम की लक्कड़ खरीद की मार्किट फीस

by Newz Dex
0 comment

मुख्यमंत्री की इस सौगात से प्लाईवुड संचालकों को होगा 8 करोड़ रुपये का सीधा लाभ

मुख्यमंत्री ने यमुनानगर के दशहरा ग्राऊंड में किया जन संवाद कार्यक्रम, लोगों से हुए रूबरू, सैकड़ों की संख्या में पंहुचे लोग, जन संवाद को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा।

न्यूज डेक्स संवाददाता

यमुनानगर। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यमुनानगर के प्लाईवुड फैक्टरियों के संचालकों की लम्बे समय से चल रही मांग को पूरा करते हुए लक्कड़ की खरीद पर लगने वाले 2 प्रतिशत मार्किट फीस को घटा कर 1 प्रतिशत किया है। इससे प्लाईवुड फैक्टरियों के संचालकों को प्रति वर्ष 8 करोड़ रुपये से ज्यादा का लाभ होगा। कोरोना काल के बाद बोर्ड व्यापारी व्यापार में मंदी की शिकायत कर रहे थे, इसी को गम्भीरता से लेते हुए, राहत देने के लिए मुख्यमंत्री ने यह सौगात दी है। 

मुख्यमंत्री ने रविवार को दशहरा ग्राऊंड में आयोजित यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के जन संवाद कार्यक्रम में  जन संवाद कर रहे थे। यह संवाद प्रदेश के नगर निगम के क्षेत्र में पहला संवाद है।  उन्होंने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम के तहत वह जनता के बीच में जाकर लोगों की समस्याएं सुनते है व उनका निवारण भी करते है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऐसी पुरानी कालोनी जिसका कुछ क्षेत्र वैध हो गया था और कुछ क्षेत्र अवैध रह गया है, ऐसी कालोनियों का सर्वे करवाया जाएगा और 4-5 महीने में ऐसे क्षेत्र को भी वैध किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री ने जन संवाद करते हुए कहा कि ऐसे परिवार जिनका व्यवसाय के हिसाब से बिजली का बिल ज्यादा आता है, उन परिवारों का फिजिकल सर्वे करवाया जाएगा, सर्वे के हिसाब से जो भी इन परिवारों को सुविधा मिलेगी उन्हें सुविधा दी जाएगी। इन परिवारों में ऑटो चलाने वाला, धोबी, प्रेस करने वाला, नाई, बढ़ाई का काम करने वाले परिवारों को भी जोड़ा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने जन संवाद करते हुए कहा कि यमुनानगर जिले में बीपीएल के दिसम्बर 2022 में 55693 कार्ड थे जबकि अब 71388 कार्ड बने है। उन्होंने 7 महीनों में करीब 16 हजार कार्ड नए बने है। उन्होंने कहा कि पहले एएवाई कार्ड धारको को 2 लीटर सरसो का तेल मिलता था, अब सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी बीपीएल कार्ड धारको को 2 लीटर सरसो का तेल दिया जाएगा। उन्होंने बीपीएल परिवार की बिजली के बिल की 12 हजार प्रति माह की स्कीम को हटा दिया है।

मुख्यमंत्री ने जन संवाद करते हुए कहा कि सरकार ने अधिकतर जन सुविधाए ऑन लाईन कर दी है और इनसे सम्बंधित जानकारी भी मोबाइल पर दी जा रही है। प्रदेश में जिन परिवारों के पास मोबाइल नहीं है ऐसे परिवारों का सर्वे करवाया जाएगा और कोशिश रहेगा कि सरकार द्वारा इन परिवारों को किसी न किसी रूप में मोबाइल मुहईया करवाया जाएगा ताकि यह परिवार भी ऑनलाईन सुविधाओं का लाभ ले सकें।

मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को निर्देश दिए कि जिले में पीपीपी कार्ड के माध्यम से जो भी दिव्यांग व्यक्ति है उनको जिस भी चीज की आवश्यकता है, उन्हें रेडक्रास के माध्यम से उपलब्ध करवाए चाहे उन्हें सुनने की मशीन चाहिए, वाकर चाहिए, ट्राई साइकिल चाहिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जिनके हाथ व दिमाग का संतुलन ठीक है ऐसे दिव्यांग व्यक्ति को इलैक्ट्रीक ट्राई साइकिल मुहईया करवाई जाए ताकि उसे घुमने-फिरने में आसानी हो और वह किसी पर डिपैंड न रह सकें। 

मुख्यमंत्री ने जन संवाद करते हुए बताया कि उन्हें स्काईलैण्ड के सांसदों का प्रतिनिधि मण्डल मिला था, इस प्रतिनिधि मण्डल से उन्होंने कहा कि देश में हरियाणा ऐसा पहला राज्य है जहां पर प्रति महीने जनसंख्या का आंकलन किया जाता है। यह सब परिवार पहचान पत्र से सम्भव हो सका। 

मुख्यमंत्री ने जन संवाद करते हुए कहा कि विश्व में भारत गरीबी की रेखा से ऊपर आने में आगे बढ़ रहा है। देश में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने दिल्ली से चण्डीगढ़ तक करीब 200 फ्लाईऑवर पूरे किए है जो कि बंद पड़े थे। पिछली सरकारों ने ऐसे ठेकेदारों को काम दिया था जोकि अधूरा काम करके चले गए, जनता को उसका खामियाजा भुगतना पड़ा। उनकी सरकार ने आते ही नए ठेकेदारों को काम दिया जिससे काम समय पर और कम रेट में पूरा किया गया। 

मुख्यमंत्री ने जन संवाद करते हुए पूछा कि यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र की जनसंख्या कितनी है। इसका कोई भी स्टीक जवाब नही दे सका, फिर मुख्यमंत्री ने कहा कि पीपीपी का कमाल है कि हमारे पास एक्यूरेट संख्या है, 30 सितम्बर तक यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र की आबादी 5 लाख 13 हजार 363 थी और विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 36 हजार 344 परिवार थे। 

मुख्यमंत्री ने जन संवाद करते हुए कहा कि यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 48 हजार 715 लोगों का आयुष्मान कार्ड बना है जिसमें से 17 हजार 383 लोगों ने आयुष्मान के तहत उपचार करवाया है। इस उपचार के माध्यम से 44 करोड़ 78 लाख रुपये का खर्च आया है इन परिवारों को एक भी रुपया अपने पास से नहीं देना पड़ा। जन संवाद कार्यक्रम में इस योजना का लाभ लेने वालों ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। 

मुख्यमंत्री के जन संवाद में शांति देवी ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत उन्हें बच्चादानी का ऑप्रेशन करवाया था उन्हें 24 हजार रुपये का लाभ हुआ है जबकि अस्पताल में टैस्टों के पैसे दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शीघ्र ही इस योजना के तहत टैस्टों के पैसे भी आयुष्मान कार्ड के माध्यम से ही दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है। किसी भी जरूरतमंद को एक भी पैसा नही देना होगा। 

मुख्यमंत्री ने जन संवाद करते हुए कहा कि यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में 15 सडक़े मंजुर की गई है जिनमें से 8 सडक़ो पर निर्माण कार्य चल रहा है और 7 का शीघ्र ही टैंडर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्कशॉप वाली सडक़ का काम अंतिम चरणों में है इस पर करीब साढ़े 3 करोड़ रुपये का खर्चा आया है। 

मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम में वंदना ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि उनका मकान आवास योजना के तहत बना है परंतु उनका पानी व सिवरेज का बिल मकान बनने से पहले का भेज दिया है जबकि उनका मकान वर्ष 2021 में बना है और बिल 2003 से भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि इसकी जांच की जाए और वर्ष 2011 से 2021 का बिल माफ किया जाए। 

मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम में सढौरा के एक नागरिक ने नगर पालिका द्वारा रास्ता बंद करने की शिकायत की। इस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए कहा कि इसकी जांच की जाए और हर सम्भव कोशिश करें कि रास्ता खोला जाए, रास्ता बंद करने का कोई प्रावधान नहीं है। डीसी कैप्टन मनोज कुमार को इसकी निगरानी के लिए बोला गया। 

जन संवाद कार्यक्रम में गांव की आबादी देह में जोहड़ को बंद करने के बारे में मांग की गई। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी जोहड़ को बंद नहीं किया जा सकता। इसके लिए गांव पंचायत से प्रस्ताव बना कर भेजना होगा कि वह आबादी देह के जोहड़ को बंद करके गांव में ही जमीन देंगे और उस जमीन की खुदाई करके देंगे तथा आबादी देह के जोहड़ को समतल भी करेंगे। 

मुख्यमंत्री ने जन संवाद कार्यक्रम में ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 60 साल हो गई है और आय 3 लाख से कम है, संवाद के दौरान 11 लोगों की तुरंत पैंशन बनवाई गई और मुख्यमंत्री ने उन्हें पैंशन का प्रमाण पत्र सौंपा और बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने अपने जन संवाद में 5 ऐसे बच्चों व युवाओं को जन्मदिन की बधाई दी और उन्हें गिफ्ट देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 2 करोड़ 80 लाख  लोग मेरे परिवार के सदस्य है इसलिए यह काम वह राजनीति से ऊपर उठकर कर रहे है। 

यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि मुख्यमंत्री ने यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ो विकास कार्य किए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन विकास कार्यो को पूरा करवाया जो पिछले 15 साल से अधूरे पड़े थे। उन्होंने कहा कि छठ के घाटों का निर्माण करवाया जा रहा है, जहंा पर पुल की जरूरत थी, जहां पर यमुनानगर के लोगों को सडक़ की जरूरत थी मुख्यमंत्री ने सडक़ का निर्माण करवाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने करीब 8 हजार करोड़ रुपये का प्रोपटी टैक्स के ब्याज माफ करके प्रदेश की जनता को सौगात दी है। मुख्यमंत्री के आगमन पर भाजपा के जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला व मण्डल अध्यक्ष विभोर पाहुजा, नीरज गुप्ता, अनिल बलाचौर ने मुख्यमंत्री को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, मेयर मदन चौहान, सरस्वती हैरिटेज बोर्ड के उपाध्यक्ष धूमन सिंह किरमिच, भाजपा नेता देवेन्द्र चावला,समाज सेवी मुकेश गर्ग, उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया, एसडीएम जगाधरी अमित गुलिया, एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल, डीएमसी अशोक कुमार, डीएमसी डॉ. विजय पाल यादव, भाजपा के जिला महामंत्री सुरेन्द्र बनकट, शिव कुमार कम्बोज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00