महिलाओं के साथ-साथ अन्य दोपहिया वाहन चालकों को जीवन की सुरक्षा के लिए पहनना चाहिए हेलमेट:सुधा
वाहन चालकों से की अपील यातायात नियमों की करें पालना
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि महिलाओं के साथ-साथ अन्य दोपहिया वाहन चालकों को अपने जीवन की सुरक्षा के लिए हमेशा हेलमेट पहनकर वाहन चलाना चाहिए। इसके साथ ही लोगों को यातायात के सभी नियमों की पालना करने चाहिए। यातायात नियमों की पालना करके हम अपने साथ-साथ दूसरों जीवन को भी बचा सकते है। विधायक सुभाष सुधा सोमवार को देर सायं रेलवे रोड गोल बैंक चौक पर आरटीए विभाग की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
इससे पहले विधायक सुभाष सुधा, उपायुक्त शांतनु शर्मा, आरटीए सचिव उर्मिल श्योकंद ने लगभग 150 महिलाओं को नि:शुल्क हेल्मेट वितरित किए और अपील करते हुए कहा कि दोपहयिा वाहन को हमेशा हेल्मेट पहनकर ही चलाए तथा ट्रैफिक नियमों की हमेशा पालना करें। विधायक ने कहा कि यातायात नियमों की पालना न करने पर सडक़ दुर्घटनाओं का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, यह एक गंभीर विषय है। इस गंभीर विषय को लेकर समाज के सभी लोगों को मंथन करना चाहिए और स्वयं के साथ-साथ अन्य लोगों को यातायात के नियमों की पालना करने बारे जागरुक करना चाहिए।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि लोगों को आज के तेज दौड़-धूप वाले समय में यातायात नियमों की पालना करना बहुत जरुरी है। जो लोग यातायात के नियमों की अवहेलना करते है, वे अपने जीवन के साथ-साथ दूसरों के जीवन को भी संकट में डालते है, इसलिए लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए। कार या चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने के साथ-साथ शराब आदि के सेवन से भी बचना चाहिए। सभी वाहन चालकों के पास लाइसेंस के साथ-साथ अन्य दस्तावेज भी पूरे होने चाहिए। सभी के सांझे प्रयासों से ही सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है।
आरटीए सचिव उर्मिल श्योकंद ने कहा कि आरटीए विभाग कुरुक्षेत्र ने वाहन चालकों से यातायात के नियमों की पालना करने की अपील की है और लगभग 150 महिलाओं को निशुल्क हेलमेट वितरित किए गए है। आरटीए विभाग के इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह ने मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए महिलाओं को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर मोटर वाहन अधिकारी सुनील, एसएचओ ट्रैफिक रामकरण आदि उपस्थित थे।