105
न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुदेश कटारिया को हरियाणा सरकार ने नई जिम्मेदारी है। उन्हें राज्य सरकार ने तुरंत प्रभाव से सूचना, लोक संपर्क एवं भाषा विभाग में चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है।हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में महासचिव रमणीक सिंह मान के इस पद से इस्तीफा देने के बाद से यह पद रिक्त था,जिस पर कटारिया को नियुक्त किया गया है। इस संदर्भ में हरियाणा सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी वी उमाशंकर ने नियुक्ति संबंधित आदेश सोमवार को जारी किए हैं।