हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल ने राज्य के शिक्षा मंत्री एवं निदेशक मौलिक शिक्षा विभाग से की मुलाकात
शिक्षा मंत्री ने जल्द ही मुख्यमंत्री से बात करके इसका समाधान निकालने का आश्वासन दिया
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 1 दिसंबर। हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल राज्य प्रधान हरि ओम राठी व कुरुक्षेत्र के जिला प्रधान राजपाल कालड़ा के नेतृत्व में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल तथा निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा पंचकूला से मिला। कालड़ा ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात में अंतर जिला तबादलों को जल्दी से जल्दी बहाल करने बारे अपनी मांग रखी। इस मुलाकात में प्रतिनिधि मंडल की शिक्षा मंत्री एवं निदेशक मौलिक शिक्षा से बातचीत सकारात्मक रही।
उन्होंने जल्द ही इस समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया और इस समस्या का निदान करने के लिए यूनियन के पदाधिकारियों से सलाह मशवरा किया। साथ ही सुझाव मांगे गए ताकि शिक्षकों की मांगों को जल्द पूरा किया जा सके। कालड़ा ने बताया कि शिक्षकों की समस्याओं एवं मांगों को सुनने के बाद शिक्षा मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि शिक्षा मंत्री जल्द ही मुख्यमंत्री से बात करके समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। प्रतिनिधि मंडल की शिक्षा मंत्री के साथ तीन दौर की बात हुई हैं। साथ ही प्रतिनिधि मंडल में शामिल यूनियन के नेताओं और शिक्षकों ने कहा है कि अगर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान न हुआ तो सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन और आंदोलन होगा।
शिक्षा मंत्री से मिले प्रतिनिधि मंडल में राज्य प्रधान हरिओम राठी के साथ कुरुक्षेत्र जिला प्रधान राजपाल कालड़ा, राज्य महासचिव बलजीत पुनिया, राज्य वरिष्ठ उपप्रधान वीरेंद्र रोहिल, राज्य उपाध्यक्ष राजेश जागलान, कुरुक्षेत्र से अमित कुमार, सुनील दहिया, विजेंद्र कुमार वेदपाल इत्यादि शामिल थे।