युवा भाजपा नेता रूबल शर्मा रहे मुख्यातिथि
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। स्थाण्वीश्वर महादेव मंदिर मार्ग स्थित नेताजी सुभाष पार्क में सोमवार रात्रि झांसा रोड चौंक वाली जयश्री शारदा रामलीला एवं दशहरा सोसायटी की रामलीला शुरू हुई जो 23 अक्तूबर तक लगातार चलेगी। यह जानकारी देते हुए प्रधान सतीश शर्मा ने बताया कि सोसायटी द्वारा 1937 से रामलीला का मंचन प्राचीन भारतीय शैली में बहुत ही शिक्षाप्रद व मनोरंजक रुप से किया जाता है। बैंड बाजों व भजनों की मधुर ध्वनि के बीच युवा भाजपा नेता रूबल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि रिबन काटकर रामलीला का उदघाटन किया।
शारदा रामलीला सोसायटी के स्तंभ विजय गाबा-निवर्तमान पार्षद विमला गाबा व गवर्नमेंट कांट्रैक्टर कुलदीप शर्मा गोल्डी ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर मां शारदा आरती में हिस्सा लिया जबकि अति विशिष्ट अतिथि कुंटिया प्रधान रजवंत कौर ने पर्दारोहण की रस्म की। रामलीला सोसायटी के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया। मुख्यातिथि रूबल शर्मा ने कहा कि रामलीला हमारी प्राचीन सभ्यता व संस्कृति का प्रतीक है। ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से हमें समय-समय पर संस्कारों का ज्ञान प्राप्त होता रहता है। अति विशिष्ट अतिथि रजवंत कौर ने कहा कि सही मायनों में रामलीला को देखना तभी सार्थक होगा, जब हम रामलीला के पात्रों के दिखाए मार्ग का अनुसरण करें। अतिथियों के सम्मान उपरांत मंच पर नारद मोह का मंचन हुआ।
महासचिव नरेश चौधरी ने बताया कि संजीव कौशिक ने नारद, अभिषेक वधवा ने इंद्र, चीनी भाई ने कामदेव, शिव भटनागर ने विष्णु, अमृता ने लक्ष्मी, महिपाल काला ने ब्रह्मा, लव सैनी ने शंकर, मुकेश सिसोदिया ने शीलनिधि, अर्थव और गोविंद ने राजकुमारों का रोल प्ले किया। इस मौके पर सरपरस्त दर्शन लाल सैनी, भूषण गुप्ता, करनैल सिंह, बालकृष्ण, उपप्रधान सोहन लाल काकियान, प्रबंधक संजीव पांडे, सचिव यशपाल सैनी, पदम धीमान, अरविंद मोहन शर्मा, अजय ठाकुर, कोषाध्यक्ष सुमित गर्ग, निर्देशक सुमित गर्ग, विनोद सहगल, सुधीर चुघ, सतीश गाबा, गुरमीत सिंह खालसा और पूरण चंद मटकू आदि शामिल रहे।