न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरूक्षेत्र। नशा बेचना और वेश्यावृति एक सामाजिक बुराई है। इसे जनता और प्रशासन के सहयोग से ही खत्म किया जा सकता है। थानेसर शहर के भीतरी हिस्से पत्थरों वाली गली में आज युवाओं और महिलाओं ने एकजुट होकर जजपा नेता योगेश शर्मा के नेतृत्व में नशा बेचने वालों के खिलाफ हल्ला बोल दिया। महिलाओं और युवाओं में गली में नशा बेचने वालों के खिलाफ गहरा आक्रोश नजर आया। यही वजह रही कि जब सभी इक्कठा होकर योगेश शर्मा के नेतृत्व में नशा बेचने वाले आरोपी के घर पहुंचे तो वहां कोई नहीं मिला। मौके पर कृष्ण गेट थाना प्रभारी पहुंचे।
उन्होंने गली के लोगों से इस समस्या को लेकर जानकारी ली और उन्हें आश्वस्त किया कि इस मामले में उचित कारवाई की जाएगी। इस मौके पर गली की महिलाओं और युवाओं ने कहा कि उनका गली में बैठना और निकलना मुश्किल हो चुका है। गली में छोटे-छोटे बच्चे हैं जिन पर इसका बुरा असर पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि उनकी गली में रोज सैंकड़ों लोग नशा खरीदने के लिए आते हैं। वे आज इस मामले को लेकर नरेंद्र शर्मा निंदी और योगेश शर्मा के नेतृत्व में जिला उपायुक्त से भी मिले थे और उन्हें इस पूरे मामले की जानकारी देकर लिखित में शिकायत भी देकर आए हैं। उपायुक्त ने भी उन्हें इस मामले में उचित कारवाई का आश्वासन दिया है।
वहीं जजपा नेता योगेश शर्मा ने बताया की पत्थरों वाली गली के कुछ लोग उन्हें इन मामले को लेकर मिले थे और आज वे इस मामले को लेकर जिला उपायुक्त से भी मिले हैं। उन्हें भी लिखित में शिकायत दी है और मामले की पूरी जानकारी विस्तार के साथ दी है। अब मौके पर कृष्ण गेट थाना प्रभारी को भी सारी स्थिति से अवगत करवा दिया गया है कि वो जल्द से जल्द ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कारवाई करें। योगेश शर्मा ने कहा कि जनता और प्रशासन के सहयोग से ही नशे और वेश्यावृति जैसी बुराई को रोका जा सकता है। उन्होंने गली के निवासियों को साधुवाद देते हुए कहा कि जिस प्रकार सभी ने एकजुट होकर नशा बेचने वाले और वेश्यावृति करने वालों के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद की है। ऐसे ही अगर सभी क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपनी जागरूकता का परिचय दें तो ऐसी बुराइयों को रोकना कोई मुश्किल नहीं होगा। उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा कि प्रशासन इस मामले में जल्द ही उचित कारवाई करे अन्यथा वे यहां धरने पर बैठ जायेंगे, जब तक कि इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो जाता।
नशे के खिलाफ जारी रहेगा अभियान : योगेश शर्मा
गौरतलब है कि कुरुक्षेत्र शहर में बढ़ रहे नशे के कारोबार और नशे के कारण हो रही मौतों को देखते हुए जजपा के युवा नेता योगेश शर्मा ने एक विशेष अभियान चलाने का ऐलान किया था। इसी ऐलान के तहत आज योगेश शर्मा शहर की पत्थरों वाली गली में पहुंचे जहां पर गाड़ी का घुसना मुश्किल है वहां पर वह स्कूटी पर बैठकर पहुंचे। वहां पर नशे के कारोबार करने के आरोपी एक शख्स के घर में दबिश दी गई इस दौरान साथ में पुलिस भी मौजूद रही। नशे का कारोबार करने के आरोपी शख्स को जैसे ही इसकी भनक लगी फौरन वह अपने घर से नौ दो ग्यारह हो गया। हालांकि इस नशा तस्कर से गली के लोग काफी परेशान थे। गली के लोग चाहते हैं कि उनकी गली में नशा बंद हो। लोगों का कहना है कि यहां 150 से 200 लोग जो रोजाना शाम को नशा लेने पहुंचते है। फिलहाल योगेश शर्मा और पुलिस विभाग द्वारा नशे के कथित सौदागर के घर पर दबिश के बाद शहर के नशा तस्करों में हलचल मच गई है और जानकारी मिल रही है कि नशे के कारोबारी इधर उधर छिपने लगे हैं। नशा तस्कर से परेशान इस गली और आसपास के लोगों का कहना है कि यह कारोबार लंबे समय से चल रहा है लेकिन ना कभी पुलिस आई व न ही कभी नशा तस्करों पर कार्रवाई हुई।