हरियाणा कांग्रेस असंगठित मजदूर, कामगार, कर्मचारी संगठन के नवनियुक्त अध्यक्ष तनवीर ने भी किया पद ग्रहण
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, सांसद दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में दोनों ने संभाला पदभार
प्रदीप गोयल/ न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय चंडीगढ़ में आयोजित पद ग्रहण समारोह में NSUI हरियाणा के नवनियुक्त अध्यक्ष अविनाश यादव और हरियाणा कांग्रेस असंगठित मजदूर, कामगार, कर्मचारी संगठन के नवनियुक्त अध्यक्ष तनवीर ने हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में पदभार संभाला। इस मौके पर चौधरी उदयभान और दीपेंद्र हुड्डा ने अविनाश यादव और तनवीर को नयी जिम्मेदारी मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि अविनाश यादव और तनवीर पूरी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी को निभाएंगे।
इस अवसर पर चौधरी उदयभान ने कहा कि NSUI कांग्रेस छात्र विंग का एक महत्वपूर्ण संगठन है और सत्ता परिवर्तन में छात्रों की भूमिका बेहद अहम होती है। इस संगठन के जरिए कांग्रेस पार्टी की नीतियों को छात्रों तक पहुंचाना होगा। प्रदेश के मौजूदा हालातों पर चिंता जाहिर करते हुए चौधरी उदयभान ने कहा कि साल 2014 में प्रदेश पर कुल कर्ज 70 हजार करोड़ रुपये था। जो भाजपा राज में बढ़कर 4 लाख करोड़ को पार कर गया है। कर्ज में बेतहाशा वृद्धि के बावजूद प्रदेश में कहीं पर भी विकास देखने को नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में 16 यूनिवर्सिटी बनाने का काम किया था। लेकिन इस सरकार ने शिक्षा का बंटाधार करके रख दिया है।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश का युवा बीजेपी-जेजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान हताश और परेशान है। उन्होंने कहा कि जो प्रदेश साल 2014 से पहले रोजगार में, प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश में नंबर-1 पर था, आज वहीं प्रदेश बेरोजगारी दर में नंबर-1 पर पहुंच गया है। हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर जब मैंने संसद में सवाल पूछा तो केंद्र सरकार ने माना था कि हरियाणा में पूरे देश में सबसे अधिक बेरोजगारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सर्वाधिक बेरोजगारी होने बाद भी यह सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार ने देकर दूसरे राज्यों के युवाओं को रोजगार देने में लगी हुई है।
इस अवसर पर अविनाश यादव ने दीपेंद्र हुड्डा और पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं को आगे बढ़ाने व राजनीति में भागीदारी निभाने में सांसद दीपेंद्र हमेशा सकारात्मक भूमिका निभाते हैं। यादव ने कहा कि एनएसयूआई की छात्र इकाई युवा जोश और उत्साह से लबरेज है और वो पुरजोर तरीके से छात्रहितों की मजबूत लड़ाई लड़ेंगे। प्रदेश सरकार की युवा व शिक्षा विरोधी नीतियों को हरियाणा की जनता तक लेकर जाएंगे। उनका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को संगठन से जोड़ने और शिक्षण संस्थाओं को बचाने के आंदोलन को मजबूत करना है।