न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद,1 दिसंबर। हरियाणा डेयरी विकास संघ के चेयरमैन रणधीर सिंह ने मंगलवार को समाजसेवी विक्रमजीत डोलके के प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा डेयरी विकास संघ में अब युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनेगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वीटा के बूथों की संख्या को बढ़ाकर 4500 किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा उन्हें जो जिम्मेवारी दी गई है वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। जिसके तहत उनका लक्ष्य है कि डेयरी विकास विभाग निगम को नई दिशा और गति प्रदान करें। वीटा बूथों की संख्या बढऩे से जहां युवाओं को रोजगार मिलेगा वहीं विभाग को भी राजस्व की प्राप्ति होगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा नववर्ष के आगमन पर प्रदेशवासियों को वीटा की ओर से देसी गाय का दूध भी उपलब्ध कराया जाएगा और फल व सब्जियां भी वीटा के बूथो पर मुहैया करवाई जाएगी। इस मौके पर विक्रमजीत डोलके, समाजसेवी दीपक आनंद, बाबूराम मौजूद थे।