न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा बुधवार 11 अक्टूबर को घोषित परीक्षा परिणाम में गीता निकेतन आवासीय विद्यालय कुरुक्षेत्र के पूर्व छात्र जतिन मित्तल ने 15वां स्थान प्राप्त करके विद्यालय तथा माता-पिता का नाम रोशन किया है। विद्यालय के छात्रावास प्रमुख तेजवीर सिंह ने बताया कि जतिन मित्तल पुत्र रविंद्र मित्तल चीका जिला कैथल के रहने वाले हैं। विद्यालय के छात्रावास में 2008 से 2012 तक रहकर कक्षा 9th से 12 th तक अध्ययन किया । जतिन काफी होनहार छात्र रहे, अध्ययन में उत्तम रहने के साथ-साथ टेबल टेनिस के भी अच्छे खिलाड़ी थे ।
2012 में विज्ञान वर्ग से 12th कक्षा पास करने के बाद थापर इंस्टीट्यूट पंजाब से बीटेक किया तथा वर्तमान में लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।कुछ दिन पहले ही जतिन का चयन नायब तहसीलदार के पद पर पंजाब में हुआ था , प्रमाण पत्र जांच कार्य चल ही रहा था कि कल घोषित हरियाणा लोक सेवा आयोग के परिणाम में भी जतिन मित्तल ने सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के आचार्यों, छात्रावास पर्यवेक्षकों, प्रधानाचार्य नारायण सिंह एवं प्रबंध समिति ने जतिन मित्तल की इस सफलता पर परिवार को बधाई प्रेषित की है ।