न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। स्थाण्वीश्वर महादेव मंदिर मार्ग स्थित नेताजी सुभाष पार्क में बुधवार रात्रि झांसा रोड चौंक वाली जयश्री शारदा रामलीला एवं दशहरा सोसायटी की रामलीला में श्रवणलीला और रामजन्म के दृश्य दिखाए गए। इस अवसर पर होटल व्यवसायी धीरज गुलाटी ने बतौर मुख्यातिथि मां शारदा की आरती में हिस्सा लिया। रामलीला के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मुख्यातिथि का स्वागत कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया। प्रधान सतीश शर्मा ने दर्शकों से आहवान किया कि वे परिवार एवं मित्रजनों सहित रामलीला के दर्शन करें। अतिथियों के सम्मान उपरांत रामलीला आरंभ हुई। सरपरस्त दर्शनलाल सैनी के निर्देशन में मंच पर कलाकारों ने इन प्रसंगों से सम्बंधित किरदारों को जीवंत किया।
मंच पर पर्दा उठते ही राजा दशरथ का दरबार दिखाया जाता है और वे अपने दरबारियों से राज्य को चलाने का परामर्श लेते हैं। दूसरे दृश्य में दिखाया जाता है कि मातृ-पितृ भक्त श्रवण कुमार अपने माता-पिता को तीर्थ यात्रा पर ले जाता है। अयोध्या नगरी के जंगलों में राजा दशरथ शिकार खेलने निकलते हैं और एक तालाब में पानी भरने आए श्रवण कुमार को कोई जानवर समझ कर अज्ञानतावश तीर चला देते हैं। दर्द से कराहते हुए श्रवण कुमार की मृत्यु हो जाती है। राजा दशरथ पश्चाताप करते हुए श्रवण के माता-पिता के पास पहुंचकर पूरी बात बताते हैं।
श्रवण के माता-पिता राजा दशरथ को पुत्र मोह में तड़प-तड़प कर मरने का श्राप देकर अपनी देह त्याग देते हैं। इसके बाद राजा दशरथ द्वारा पुत्रेष्टि यज्ञ का आयोजन दिखाया जाता है। महासचिव नरेश चौधरी और सचिव अरविंद मोहन शर्मा ने रामलीला की विस्तारपूर्वक जानकारी में बताया कि मंच पर कलाकार मुकेश सिसौदिया ने दशरथ, शिव भटनागर ने वशिष्ठ, अभिषेक ने मंत्री सुमंत, शिवा, लव सैनी और अमृत ने दशरथ के दरबारी, अर्थव ने श्रवण कुमार, राकेश कुमार ने श्रवण के पिता, वाणी मीरचंदानी ने श्रवण की माता और सुमित गर्ग ने शृंगी ऋषि का रोल प्ले किया।बड़ी संख्या में आए दर्शकों ने जय श्री राम के जयकारे लगाए।
इस मौके पर सरपरस्त भूषण गुप्ता, करनैल सिंह, बालकृष्ण, उपप्रधान सोहन लाल काक्यान,महाप्रबंधक विजय गाबा,प्रबंधक संजीव पांडे, सचिव यशपाल सैनी, पदम धीमान, अजय ठाकुर,निर्देशक संजीव कौशिक,सह निर्देशक महिपाल धीमान,विनोद सहगल, सुधीर चुघ, सतीश गाबा, गुरमीत सिंह खालसा,अमित शर्मा, चीनी भाई और पूरण चंद मटकू आदि शामिल रहे।