राजकीय प्रशिक्षण संस्थान कुरुक्षेत्र में दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। आने वाला समय कौशल प्रशिक्षित विद्यार्थियों का है तथा विद्यार्थियों को मेहनत के साथ संस्कार एवं संस्कृति का भी ध्यान रखना चाहिए। यह विचार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुरुक्षेत्र में वीरवार को दीक्षांत समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के वाइस चेयरमैन एवं प्रसिद्ध उद्योगपति राजेश सिंगला ने व्यक्त किए। संस्थान में पहुंचने पर प्रधानाचार्य जगमोहन ने उद्योगपति राजेश सिंगला का का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि राजेश सिंगला ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा उन्हें नए जीवन की शुरुआत की शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ सभी उद्योगपतियों की तरफ से हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न ट्रेडों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर अखिल भारतीय ट्रेड टेस्ट में पास हुए विद्यार्थियों व शिक्षुता एक्ट 1961 से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षुओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गये।
इस अवसर पर संस्थान में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह तथा प्रत्येक ट्रेड में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल देकर भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षुता अनुदेशक ब्रहमपाल द्वारा किया गया। इस मौके पर महिला आईटीआई इंचार्ज देव किशन, सभी वर्ग अनुदेशक व लिपिकीय स्टाफ मौजूद था।