न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्री रामलीला ड्रामाटिक क्लब, कुरुक्षेत्र (रजि.) द्वारा पुराना बस स्टैंड के नज़दीक शहीद मदन लाल ढींगड़ा पार्क में चौथे दिन सीता स्वयंवर प्रसंग भव्य दृश्यावली के साथ दिखाया गया। चेयरमैन डा.महेश तनेजा और प्रधान जितेंद्र ललित ने बताया कि रामलीला मंचन से पूर्व सभी पदाधिकारियों द्वारा श्री राम आरती की गई। रामलीला का मुख्य आकर्षण परशुराम-लक्ष्मण संवाद रहा। सीता स्वयंवर में श्रीराम ने शिवजी के धनुष को भरी सभा में तोड़ा और उसकी गर्जना सुनते ही महर्षि परशुराम जी क्रोध से जनकपुरी सीता स्वयंवर में पहुंचकर ललकार कर रहे थे कि यह शिवजी का धनुष किसने तोड़ा है।
उस दौरान महर्षि परशुराम जी और लक्ष्मणजी के बीच संवाद हुआ। उस दौरान श्री राम स्वयं उठकर परशुराम जी से हाथ जोड़कर विनती करते रहे, उसके बाद महर्षि परशुराम जी को श्री राम में भगवान की छवि दिखाई दी और फिर दोनों गले लगकर मिले। कोषाध्यक्ष राजेंद्र गाबा ने बताया कि रामलीला मंचन में महेंद्र ठाकुर ने राजा जनक,डा.मोहन तनेजा ने राम,भरत तनेजा ने लक्ष्मण,सुरेश तनेजा ने परशुराम,विकास कुमार ने सीता,विनय कुमार ने विश्वामित्र,हार्दिक गाबा ने रावण का रोल किया वहीं,कृष्ण लाल वधवा,पीयूष गाबा,सतीश शर्मा,जगदीश गाबा व अन्य कलाकार विभिन्न देशों के राजकुमारों में नजर आए जो सीता स्वयंवर में शिवधनुष उठाने की जोर आजमाईश करते रहे और धनुष न उठा पाने पर हंसी का पात्र बने।
दर्शकों ने लगातार जय श्री राम के जयकारे लगाए। प्रसंगों के अन्तराल में भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर संरक्षक धर्मचंद गांधी व पवन मिगलानी,उप प्रधान जगदीश गुप्ता, प्रधान महासचिव बृजलाल सोहल,महासचिव विनोद गाबा,निर्देशक नंदलाल सोहल, लेखा परिक्षक रमेश सडाना, सुरेंद्र अरोड़ा, जगदीश मधोक, रविंद्र धीमान, विनय, मोंटी, विकास, प्रदीप, राहुल, रणजीत, हार्दिक, अभिषेक और वंश आदि शामिल रहे।