देश के चहुंमुखी विकास के लिए महिलाओं का प्रशिक्षित होना अति आवश्यक है
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उमरी में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर हरियाणा चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के वाइस चेयरमैन एवं प्रसिद्ध उद्योगपति राजेश सिंगला ने प्रतिभाशाली छात्राओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। सिंगला ने कहा कि स्कूली शिक्षा के बाद लड़कियों के लिए भी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रोजगारपरक तकनीकी शिक्षा का माध्यम है। यहां से प्रशिक्षण लेने के बाद लड़कियां का विदेश जाना भी आसान है। निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करना इससे आसान है। इस अवसर पर राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उमरी कुरुक्षेत्र के प्रधानाचार्य देव कृष्ण, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नोडल अधिकारी एवं प्रधानाचार्य जगमोहन, अधीक्षक अरुण अग्रवाल, भूपेन्द्र सिंह, प्रेम लता, मनीषा, विपिन सानी, राजेश इत्यादि उपस्थित थे।