प्रदेश में बढ रहा डेंगू का प्रकोप, सरकार बैठी हाथ पर हाथ धरे : अशोक अरोड़ा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक अरोड़ा के नेतृत्व में जजपा नेता व हरियापुर के पूर्व सरपंच तरसेम ने सैंकड़ों लोगों के साथ जजपा को छोड़ कांग्रेस ज्वाईन की। इस दौरान पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने कांग्रेस ज्वाईन करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को भरपूर मान सम्मान देने की बात कही।गांव हरियापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने कहा कि आज प्रदेश में कांग्रेस का जनाधार लगातार बढ रहा है। गठबंधन सरकार से हर कोई परेशान नजर आ रहा है। किसान-मजदूर वर्ग हो या फिर व्यापारी, दुकानदार वर्ग हर कोई इस सरकार से दुखी हो गया है। महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी चर्म पर पहुंच गई है लेकिन सरकार को जनता के हितों से कोई वास्ता नजर नही आ रहा।
डेंगू के बढते प्रकोप पर सरकार को घेरते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि आज डेंगू के कारण अस्पताल में बैड खत्म हो गए हैं। जनता परेशान हो रही है। न तो अस्पतालों में उचित ईलाज मिल रहा है और न ही अन्य सुविधाएं लेकिन इसके बावजूद भी सरकार का इस ओर कोई ध्यान नही है। जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे पड़े हैं। सरकार को चाहिए कि सफाई व्यवस्था को सुचारू किया जाए। अस्पतालों में सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं व डेंगू के प्रकोप वाले स्थानों पर दवाओं का छिडक़ाव करवाया जाए ताकि आम जनता को राहत मिल सके। इस मौके पर जजपा को छोड़ कांग्रेस को ज्वाईन करने वालों में सुरेश कुमार, ओमकार, दर्शन लाल, जयभगवान, राहुल, अंग्रेज सिंह, मोती लाल, सुमित कुमार, नरसिंह दास, रामपाल, संजीव कुमार, अमित कुमार, लीला राम, दीपचंद, बाबू राम, सुभाष चंद, सागर, हिमांशु, अंकित, दीपांशु, सहदेव, वासुदेव, बलराम सहित अन्य मौजूद रहे।