एचएसवीपी में प्लॉट और कैशलेस मेडिकल सुविधा देने की पत्रकारों की मांग पर सहमति जताई उपमुख्यमंत्री ने
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़ । हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि आजकल पत्रकारिता में अनेक चुनौतियां आ रही हैं जिनके संदर्भ में पत्रकारों को खुद को अपडेट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता निरंतर आधुनिक होती जा रही है और अब कलम की बजाय कीबोर्ड और कैमरा-माइक से खबरें प्रसारित हो रही हैं। उपमुख्यमंत्री ने चिंता जताई कि कुछ पत्रकार तथ्य आधारित खबरों की बजाय उन्हें तोड़ मरोड़ कर अपने सहूलियत के हिसाब से प्रस्तुत करते हैं जो उनकी विश्वसनीयता पर असर डालता है। उपमुख्यमंत्री रविवार को चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा मीडिया के समक्ष चुनौतियों बारे राज्य स्तरीय अधिवेशन, सम्मान एवं संगोष्ठी समारोह में बोल रहे थे।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पत्रकारों की खबरें और विचार आम लोगों को प्रभावित करते हैं इसलिए उन्हें जिम्मेदारी के साथ काम करना चाहिए। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सोशल मीडिया और इंटरनेट युग में सनसनीखेज खबरें भी एक चुनौती बन गई हैं और पत्रकारों को इनसे बचना चाहिए। हरियाणा के विभिन्न जिलों और दूसरे राज्यों से आए लगभग 500 सक्रिय पत्रकारों के समक्ष डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि वे खुद पत्रकारिता के छात्र हैं और इस विषय में मास्टर डिग्री करने के बाद अब पीएचडी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर पत्रकारिता के एथिक्स को बनाए रखने का कार्य करना चाहिए, तभी सभी चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ सकते है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में भविष्य बहुत ही चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सॉफ्टवेयर से बनी खबरें भाषा में सही हो सकती हैं लेकिन उनमें तथ्य और मानवीय पहलू एक सजग पत्रकार ही शामिल कर सकता है। उन्होंने स्थानीय समाचारपत्रों की अहमियत पर जोर दिया और कहा कि इनका महत्व आजादी के पहले से लेकर आज तक बरकरार है।दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एचएसवीपी के प्लाटों में पत्रकारों, वकील, न्यायाधीशों के लिए अलग से 20 प्लॉट निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह सुविधा जिला स्तर पर भी उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएगे। उन्होंने यूनियन को पंचकूला में मीडिया सेंटर खोलने बारे योजना बनाने को कहा और इसके लिए यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। डिप्टी सीएम ने चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन को अपने ऐच्छिक कोष से 11 लाख रुपए देने की घोषणा की।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सूचना, लोक सम्पर्क, भाषा विभाग भी पत्रकारों की सुविधाओं के लिए जिला स्तर पर मीडिया सेंटर खोलने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हाल ही में पत्रकारों की पेंशन 10 हजार से 15 हजार रुपए बढ़ाई गई है। इसके अलावा कई प्रकार की सुविधाएं पत्रकारों को दी जा रही है।
वरिष्ठ पत्रकारों की इस संगोष्ठी की अध्यक्षता राज्यसभा कार्तिकेय शर्मा ने की। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व सांसद कार्तिकेय शर्मा ने हरियाणा से निरंतर प्रकाशित हो रहे अखबारों के संपादकों को सम्मानित किया। इनमे सिटी मीडिया अंबाला के नरेंद्र सिंह भाटिया, पलपल के सुरेंद्र भाटिया, पाठक पक्ष के देवेंद्र उप्पल, जगत क्रांति के अजय भाटिया, अर्थ प्रकाश के कैलाश जैन, दैनिक चेतना के श्रीभगवान वशिष्ठ, गुडग़ांव टुडे के अनिल आर्य,समाचार क्यारी के राजेश कुमार, नया लोकयुक्त के श्रीकांत आर्य, गुडग़ांव मेल के यादराम बंसल, सत्यजय टाईम्स के रूपेश बंसल शामिल रहे। संगोष्ठी में हिन्दुस्तान टाइम्स के संपादक रमेश विनायक, दैनिक ट्रिब्यून के संपादक नरेश कौशल, अजीत समूह के कार्यकारी संपादक सतनाम सिंह मानक ने पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर आ रहे बदलावों और मीडिया के समक्ष चुनौतियां का व्यापक उल्लेख किया। आईजेयु के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निवास रेड्डी, पूर्व अध्यक्ष एस एन सिन्हा, राष्ट्रीय महासचिव बलविन्द्र जम्मू, सीएचजेयू के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह बराड़, प्रदेश चेयरमैन बलवंत तक्षक, प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र गोयल ने भी पत्रकारिता के समक्ष चुनौतियों व बदलते माहौल पर अपने विचार प्रस्तुत किए।