अग्रवाल वैश्य समाज ने किया अग्रोहा में खुदाई का स्वागत
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने कुरुक्षेत्र में बताया कि जल्द ही भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण और पुरातत्व विभाग हरियाणा मिलकर ऐतिहासिक स्थल अग्रोहा में संयुक्त रूप से पुरातात्विक सफल की खुदाई करेंगे। खुदाई के बाद हरियाणा सरकार हरियाणा के राखीगढ़ी की तर्ज पर अग्रोहा को विकसित करेगी। केंद्र सरकार ने राखीगढ़ी मॉडल के अनुसार एमओयू के माध्यम से अग्रोहा पुरातात्विक स्थल और आसपास के क्षेत्र के समग्र विकास को मंजूरी दे दी है।
सिंगला ने बताया कि अग्रोहा को पुरातात्विक स्थल महाराजा अग्रसेन की राजधानी माना जाता है। इस स्थान के विकास से न केवल आस्था का यह केंद्र विश्व में अपनी पहचान बनाएगा बल्कि यह स्थान पर्यटन स्थल के रूप में भी प्रसिद्ध हो जाएगा। इसकी जानकारी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दी है। मुख्यमंत्री ने महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर प्रदेश की जनता को उपहार देते हुए हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने का ऐलान किया है।
अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के महासचिव राजेश सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अग्रोहा में खुदाई का ऐलान कर अग्रवाल वैश्य समाज की पुरानी मांग को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि इससे अग्रोहा को विश्व पटल पर उभरने का मौका मिलेगा और महाराजा अग्रसेन की शिक्षा और नीति लोगों के बीच ज्यादा तेजी से प्रचारित हो सकेगी, जिसका पूरे समाज और पूरे देश को लाभ होगा।