शिक्षा प्रसार समिति ने आयोजित किया टेलेंट सर्च एग्जाम
उन्हें मिला आज मौका,जो मेडिकल, इंजीनियरिंग के क्षेत्र में देखते हैं भविष्य
जेनेसिस क्लासिस प्रतिभावान बच्चों को देता है 65 लाख के पुरस्कार
एग्जाम में अव्वल को मिलेगी 10 करोड़ तक की स्कालरशिपः जितेंद्र अहलावत
आर्थिक रुप से कमजोर प्रतिभावान विद्यार्थियों को जेनेसिस क्लासिस हर वर्ष करता है सहयोग
न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल,कुरुक्षेत्र।शिक्षा प्रसार समिति द्वारा आयोजित 16 वां वार्षिक टेलेंट सर्च एग्जाम हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर 25 हजार से अधिक होनहार बच्चों ने दिया।रविवार को सभी सेंटरों के बाहर बच्चों के साथ अभिभावकों का जमावड़ा लगा रहा। परीक्षा आयोजकों द्वारा इन सभी सेंटरों पर हर सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया। हर सेंटर पर हेल्प डेस्क लगाए गए थे, जहां से बच्चों और अभिभावकों को हर प्रकार की जानकारी एवं सहायता के लिए स्टाफ तत्पर दिखा। पहले नवरात्र के बावजूद काफी संख्या में यहां मौजूदगी दर्ज की गई।
बच्चों ने हेल्प डेस्क पर सबसे पहले रोल नंबर की जांच कराई और आईडी की जांच के बाद इन्हें सिटिंग प्लान दिया गया। परीक्षा केंद्र में बैठने के बाद सभी बच्चों को पेपर के बारे में गाइड किया गया। ओएमआर शीट का वितरण किया गया। पेपर के सुनिश्चित समय से एक मिनट पहले बच्चों को प्रश्न पत्र वितरण किया गया। टेलेंट सर्च एग्जाम के तहत पहला पेपर 8वीं,9वीं और 10वीं श्रेणी के बच्चों के लिए था। यह पेपर 10 बजे से साढ़े 11:30 बजे तक आयोजित किया गया, जबकि इसके पश्चात दूसरा पेपर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरु हुआ और शाम चार बजे तक यह परीक्षा हुई। यह परीक्षा पांचवीं से 7वीं तक और 11 वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए थी। परीक्षा के दौरान सभी सेंटरों पर अभिभावकों के लिए जलपान व बैठने की सुव्यवस्था की गई थी, जिसे अभिभावकों ने भी सराहा।
हर बार की तरह इस बार भी यह एग्जाम हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों के केंद्रों पर आयोजित किया गया। वर्ष 2023 में आयोजित 16 वें टेलेंट सर्च एग्जाम के प्रति सभी केंद्रों पर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया।
शिक्षा प्रसार समिति के संस्थापक अध्यक्ष जितेंद्र अहलावत के मुताबिक हर बार की तरह इस बार भी यह एग्जाम हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित जेनिसिस क्लासिस के केंद्रों पर सफलतापूर्वक एक अच्छे वातावरण में संपन्न हुई है।वर्ष 2023 में आयोजित यह 16 वां टेलेंट सर्च एग्जाम था, जिसके प्रति सभी केंद्रों पर बच्चों में काफी उत्साह दिखा। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा यह परीक्षा देश के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है। इस परीक्षा का उद्देश्य उन प्रतिभावान विद्यार्थियों को चिन्हित करना है,जो अपने बूते पर आगे बढ़ने की चाह रखते हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि पिछले वर्षों की तरह से इस साल भी मेडिकल और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना स्वर्णिम भविष्य बनाने की चाहत रखने वाले बच्चों को विशेषकर आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों को इस परीक्षा के जरिए अपनी मंजिल तक पहुंचने में लाभ प्राप्त होगा।