भाजपा-जजपा सरकार से प्रदेश का हर वर्ग है बेहद दुखी, इनेलो को सत्ता में लाने को हैं तैयार: अभय सिंह चौटाला
विरोधी कहते थे कि यह पदयात्रा चार दिन भी नहीं चल पाएगी और 40 कि.मी. भी नहीं चल पाएंगे, हमने 6 महीने 11 दिन की पदयात्रा की और 4 हजार किमी से अधिक की दूरी तय करते हुए 90 हलकों के 2 हजार से ऊपर गांव, कस्बे और शहर कवर किए थे और लोगों को देश और प्रदेश के मौजूदा हालातों से अवगत कराया
जिसका भव्य सफल परिणाम ताऊ देवीलाल की जयंती पर 25 सितंबर को कैथल में हुई रैली में पूरे प्रदेश से उमड़े लाखों लोगों की हाजिरी से देखने को मिला जहां लोगों के लिए जगह कम पड़ गई थी
रैली में लाखों की संख्या में पहुंचे लोगों ने इस बात पर मुहर लगा दी थी कि अबकी बार 2024 में इंडियन नेशनल लोकदल सत्ता में आएगी
न्यूज डेक्स संवाददाता
भिवानी। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला द्वारा 24 फरवरी को शुरू की गई परिवर्तन पदयात्रा के दूसरे चरण में परिवर्तन रथयात्रा सोमवार को हलका बवानी खेड़ा के गांव रोहणात से शुरू हुई और दुर्जनपुर, धनाना, मंढ़ाणा, बड़ेसरा और मिताथल होते हुए कलिंगा गांव में पहुंची। इस दौरान युवाओं और महिलाओं ने फूल मालाओं से अभय सिंह चौटाला का भव्य स्वागत किया। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हमारे विरोधी कहते थे कि यह पदयात्रा चार दिन भी नहीं चल पाएगी और 40 कि.मी. भी नहीं चल पाएंगे। हमने 6 महीने 11 दिन की पदयात्रा की और 4 हजार कि.मी. से अधिक की दूरी तय करते हुए 90 हलकों के 2 हजार से ऊपर गांव, कस्बे और शहर कवर किए थे और लोगों को देश और प्रदेश के मौजूदा हालातों से अवगत कराया।
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चौ. देवी लाल के बनाए हुए हरियाणा को भाजपा-जजपा की सरकार ने गर्त में पहुंचा दिया है। हर वर्ग के लोग भाजपा-जजपा सरकार से बेहद दुखी थे। पदयात्रा के दौरान हमने देखा कि गांवों में पीने का स्वच्छ पानी नहीं था, किसानों के लिए खेतों में फसलों की सिंचाई के लिए नहरों में पानी नहीं था, जो सरकारी स्कूल और अस्पताल चौ. ओम प्रकाश चौटाला और ताऊ देवी लाल ने मुख्यमंत्री रहते बनवाए थे उनमें से अधिकतर स्कूलों को बंद कर दिया गया है, कहीं अस्पतालों के ताले लगे थे तो कहीं डाक्टर नहीं थे, दवाईयां नहीं थी, बच्चों के लिए खेल के मैदान नहीं थे, सडक़ें बुरी तरह से टूटी पड़ी थी। किसानों की खराब हुई फसलों की गिरदावरी नहीं की गई थी और मुआवजे नहीं दिए गए थे। नरमे और कपास की खेती करने वाले किसानों की फसलों को गुलाबी सुंडी ने बर्बाद कर दिया।
आज हर वर्ग के लोग इस जनविरोधी भाजपा-जजपा सरकार को बदलना चाहते हैं और चौ. देवी लाल की नीतियों पर चलने वाली इनेलो पार्टी की सरकार बनाना चाहता है। जिसका भव्य सफल परिणाम ताऊ देवीलाल की जयंती पर 25 सितंबर को कैथल में हुई रैली में पूरे प्रदेश से उमड़े लाखों लोगों की हाजिरी से देखने को मिला जहां लोगों के लिए जगह कम पड़ गई थी। वहीं रास्तों में लगे लंबे जाम के कारण लाखों लोग रैली स्थल पर पहुंच नहीं पाए। रैली में लाखों की संख्या में पहुंचे लोगों ने इस बात पर मुहर लगा दी थी कि आबकी बार 2024 में इंडियन नेशनल लोकदल सत्ता में आएगी। अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो की सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन को 7500 रूपए करेंगे, हर घर से एक युवा को योग्यता के अनुसार नौकरी देंगे, 21000 रूपए बेरोजगारी भत्ता देंगे, हर घर में एक गैस सिलेंडर देंगे, 1100 रूपए महीना रसोई खर्च देंगे, जितने भी पोर्टल और कार्ड बनाए हैं चाहे वो पीपीपी हो या फैमिली आईडी हो सभी को खत्म करेंगे। रथयात्रा के दौरान अभय सिंह चौटाला ने लोगों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं के बारे में जाना। परिवर्तन पदयात्रा के दौरान भी अभय सिंह चौटाला ने लोगों से उनकी समस्याओं को जाना था और अधिकतर समस्याओं का तुरंत समाधान किया था।