श्री श्याम मंदिर कमेटी(कुरुक्षेत्र धाम)द्वारा श्याम संकीर्तन एवं भंडारा आयोजित
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्री श्याम मंदिर कमेटी(कुरुक्षेत्र धाम) द्वारा सोमवार रात्रि सेक्टर 8 के जिमखाना क्लब में श्री श्याम संकीर्तन एवं भंडारा आयोजित किया गया। प्रधान मित्रसेन गुप्ता एवं सचिव विनय गुप्ता ने बताया कि आयोजक रामकुमार गोयल,नवीन गोयल व अनुज गोयल आदि परिवारजन श्री श्याम संकीर्तन में शामिल हुए। आयोजन स्थल पर आकर्षक सजावट की गई।भिन्न-भिन्न पुष्पों व इत्र से श्याम जी का श्रृंगार कराया गया। श्याम भक्तों ने दरबार में शीश नवाकर भजनों का आनंद लिया। श्याम जी को 56 भोग लगाए गए। श्याम जी के जयकारों से सारा वातावरण गुंजायमान हुआ। आमंत्रित गायकों पंचकूला से बिन्नी और पिहोवा से जतिन जिन्दल ने श्याम भजनों की झड़ी लगाई। हम श्याम दीवाने हैं, ये शान से कहते हैं….., तेरी मुरली का ऐसा नशा हो गया, सारी दुनिया को छोड मैं तेरा हो गया….., भीड लगी है खाटू की गलियों में, श्याम तेरे दर्शन को मेरा नम्बर कब आएगा….., श्याम सारे जग से हार के मैं आया तेरे द्वार, यहां भी हार गया तो जाऊं कहां सरकार….. और म्हारे संकट दूर न हुए तो ये बदनामी थारी है…..इत्यादि भजनों पर श्याम भक्त झूम उठे। श्याम गाथा में बताया कि कलयुग में खाटू श्याम जी की पूजा से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।श्री श्याम आरती में उपाध्यक्ष नरेश बंसल,कोषाध्यक्ष प्रदीप वर्मा,रत्तन लाल जांगड़ा,उमेश बंसल,अभय जिन्दल,अमित जिन्दल,पवन मित्तल,पंकज चौहान,शुभम शर्मा,रविन्द्र अरोड़ा,इन्द्रा चौहान,पवन गर्ग लाड़वा,मांगेराम गोयल,राजेश्वर दास,पवन गोयल, सहित बड़ी संख्या में श्यामप्रेमी शामिल हुए।