गुरुग्राम पहुंचे सभी खिलाड़ियों का भव्य समारोह में किया गया स्वागत और सम्मान
अब खेलों में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत: अरविंद सैनी
न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़/ गुरुग्राम। गाजियाबाल में आयोजित ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता में गुरुग्राम की सांई कराटे एकेडमी के खिलाड़ी ही छाए रहे। गुरुग्राम के खिलाड़ियों ने 20 गोल्ड सहित 57 मेडल जीते और गुरुग्राम का नाम रोशन किया। गुरुग्राम में भी एक भव्य समारोह करके इन सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा हरियाणा के सह मीडिया प्रमुख अरविंद सैनी ने सभी बच्चों को सम्मानित किया। इस मौके पर सेक्टर 5 आरडब्ल्यूए के प्रधान दिनेश वशिष्ठ, प्रदीप गोदारा एक्स एसडीओ और गीता गोदारा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अरविंद सैनी व अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और एकेडमी के कोच सुनील सैनी की भी इस उपलब्धि पर सराहना की।
इस मौके पर अरविंद सैनी ने कहा कि अपने खेल को ईमानदारी और मेहनत के साथ खेले और बड़ा लक्ष्य तय करें। अरविंद सैनी ने कहा कि वर्तमान में खेल की अहमियत बढ़ रही है। इसलिए बच्चों को खेल में भी अपना भविष्य बनाने की तरफ अधिक ध्यान देना शुरू कर दिया है। इस जागरुकता के कारण ही आज हमारा देश हर प्रतियोगिता में जीत दर्ज कर रहा है। दिनेश वशिष्ठ ने भी कहा कि बच्चों को मन लगाकर और खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।
इस एकेडमी के कोच सुनील सैनी में बताया कि 12 राज्य के 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें हरियाणा के गुरुग्राम के ही 28 खिलाड़ियों में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में दो इवेंट्स में भाग लिया। कोच सुनील सैनी ने बताया कि हरियाणा के गुडगांव शहर के साईं कराटे एकेडमी सेक्टर 5 गुडगांव के खिलाड़ियों ने 20 गोल्ड,18सिल्वर और 19ब्राउन पदक पर अपने कला शौर्य का प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों को रोमांचित कर दिया। सफल कार्यक्रम के लिए स्पोर्ट्स कराटे डू एसोसिएशन प्रधान व स्पोर्ट्स कमीशन सैक्रेटेरी आफ़ इंडिया शिहान सुनील सैनी ने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने अपने बेहतर प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया और गुरुग्राम का नाम रोशन किया।इस प्रतियोगिता में कराटे टीम की महिला कोच लक्कीमणि दास ने भी अहम भूमिका निभाई।हरियाणा सेक्रेटरी सुनील सैनी ने विश्वास दिलाया कि टीम भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन से गुरुग्राम का नाम रोशन करेगी। सैनी ने कहा कि गत दिनों होने वाली इंटरनेशनल चैंपियनशिप थाईलैंड की तैयारी में बच्चे लग गए हैं। बहुत ज्यादा लगन से और हर रोज़ 2 घंटे इस ट्रेनिंग के लिए जुट गए हैं।
इन खिलाड़ियों ने जीते मेडल
आत्मन जैन आयु 11 वजन 41 गोल्ड और सिल्वर मेडल
यज्ञांश कटारिया 10आयु 35 भारवर्ग गोल्ड सिल्वर मेडल
आशका गोदारा आयु 13भारवर्ग 50 गोल्ड और सिल्वर मेडल
इनेश कुमार दलाल आयु 12भारवर्ग 32 दो गोल्ड मेडल
डोर्न कटारिया आयु 13 भारवर्ग 49 दो सिल्वर मेडल
दुर्जोय सिंह आयु 6भारवर्ग 23 गोल्ड और सिल्वर मेडल
कार्निक अग्रवाल आयु 8 भारवर्ग 46 गोल्ड और सिल्वर मेडल
वंशिका राव आयु 15भारवर्ग गोल्ड और ब्रोंज मेडल
काव्यांजलि साहू 8 आयु 32 भारवाग गोल और सिल्वर मेडल
ऋषिका सिंह 11आयु 50भारवर्ग दो ब्रोंज मेडल
शिवम सिंह 9आयु 34 भारवर्ग गोल्ड और ब्रोंज मेडल
हिनल सैनी 6 आयु 22 भारवर्ग दो गोल्ड मेडल
देवल सैनी 7आयु 34 भारवर्ग गोल्ड और ब्रोंज मेडल
प्रतिष्ठा सिंह आयु 14 भारवर्ग 50 दो सिल्वर मेडल
कुमार कारण आयु 13 भारवर्ग 47 सिल्वर मेडल
हरमन आयु 6 भारवर्ग22 गॉड और ब्रोंज मेडल
इनाया आयु 5 भारवर्ग19 दो ब्रोंज मेडल
भाविश सैनी आयु6 भारवर्ग 19 दो ब्रोंज मेडल
आर्यन अरोरा आयु 7भारवर्ग28 सिल्वर और ब्रोंज मेडल
रुद्रा 7आयु 12 भारवर्ग सिल्वर और ब्रोंज मेडल
आर्यन वर्मा आयु10 भारवर्ग38 सिल्वर और ब्रोंज मेडल
गोरिष्ठा शर्मा आयु5 भारवर्ग 20 गॉड और ब्रोंज मेडल
सात्विक शर्मा आयु 12 भारवर्ग 38 गोल्ड और ब्रोंज मेडल
मोही जगड़ आयु10 भारवर्ग 47 गोल्ड और ब्रोंज मेडल
हिमांशी सैनी आयु13 भारवर्ग43 सिल्वर और ब्रोंज मेडल
उत्कर्ष चौधरी 6 आयु 30भारवर्ग गोल्ड और ब्रोंज मेडल
अजीत आयु28 भारवर्ग62 दो ब्रोंज मेडल