न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। नवरात्रों के आज तीसरे दिन माँ भद्रकाली शक्तिपीठ कुरुक्षेत्र में नवरात्रि दिवस देवी के रूप में माँ चंद्रघंटा जी का आह्वान किया गया । सर्वप्रथम मंदिर में महाआरती मुख्य पुजारिन शिमला देवी जी ने माँ भद्रकाली जी के स्वरूप का श्रृंगार किया तथा माँ की अराधना “उं देवी चंद्रघंटायै नम:” मंत्र से की गई । आज मंगला आरती के मुख्य अतिथि रितु एवं राकेश मंगल रहे। पीठाध्यक्ष पंडित सतपाल शर्मा ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सिंह वाहन वाली माता चंद्रघंटा के मस्तक पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र बना हुआ है, जिसकी वजह से भक्त माँ को चंद्रघंटा कहते हैं। माँ का परम शांतिदायक और कल्याणकारी स्वरूप सोने की तरह चमकता हुआ प्रतीत होता है। घंटे की तेज व भयानक ध्वनि से दानव और अत्याचारी राक्षसों को डराने वाली देवी चंद्रघंटा अपने भक्तों को अलौकिक सुख देने वाली है।
आज प्रातः 9:00 बजे डॉ.एम.के.कौशल व दोपहर 12:00 बजे उपेंद्र कुमार सुपुत्र श्रीकंठ शर्मा द्वारा नवरात्रि व्रत भंडारा आयोजित किया गया। इसके साथ ही नवरात्रि अन्नपूर्णा भंडारा प्रातः 9:00 बजे लेखराज सुपुत्र स्व. संत लाल एवं दोपहर 12:00 बजे मुनीष सिंगला सुपुत्र स्व. रतन लाल सिंगल द्वारा आयोजित किया गया। शाम 3:00 बजे भजन संध्या मे सचिन मदान एण्ड पार्टी , दाण्ड द्वारा प्रस्तुत की गई जिसमें हिमांशु सिंगला सुपुत्र हंसराज सिंगला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, भजन संध्या पार्टी ने माँ के प्रिय भजनों से माँ का गुणगान किया।
उन्होंने माँ मुरादे पूरी करदे, छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल, भोले दी बारात इत्यादि भजनों से समाँ बांधा । आज विशेष तौर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने अपने साथियों सहित माँ भद्रकाली जी के दर्शन किये । सर्वप्रथम पीठाध्यक्ष पंडित सतपाल शर्मा द्वारा पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया । ततपश्चात पीठाध्यक्ष ने अतिथियों को शक्तिपीठ के महत्त्व के बारे में बताया । पीठाध्यक्ष ने श्री देवीकूप पर पूजा आराधना के बाद माता की लाल शक्ति चुनरी व पुष्प माला से उन्हें आशीर्वाद दिया ।
बीजेपी उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने परम्परानुसार घोड़ों का जोड़ा श्री देवीकूप पर परिक्रमा कर चढ़ाए और साथ ही माँ भद्रकाली जी को माँ चंद्रघंटा रूप मानकर सफेद फूलों की माला भी अर्पित की । इसके बाद मुख्य दरबार में गर्भगृह में माँ भद्रकाली जी का आहवान कर षोडशोपचार मन्त्रों के साथ माँ का भाव-भक्तिपूर्ण पूजन किया गया । गंगाजल, दूध, दही, शहद, चन्दन, सिंदूर, इत्र से माँ के चांदी चरण को स्नान करवाया गया । । भोग के रूप में मखाने की खीर का भोग लगाया गया। पन्चमेवे व बहुफलों का भोग भी अर्पित किया । सौदान सिंह ने माँ को लाल वस्त्र , श्रृंगार व नारियल भी भेंट किया ।
कंजक रूप में माँ की कंजक श्लोका पंडित का पूजन कर माँ का आशीर्वाद पाया। तत्पश्चात पंचदीप पात्र से माँ भद्रकाली जी की भव्य आरती कर माँ के गर्भ गृह की परिक्रमा की गई । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने कहा कि नवरात्रि के इन पावन दिनों में माँ के दर्शन कर वे अपने आप को बहुत ही सौभाग्यशाली मानते हैं और साथ ही मंदिर व्यवस्था की व मंदिर में आस्था और धार्मिकता की प्रशंसा करते हुए पीठाध्यक्ष व टीम शक्तिपीठ को बधाई दी । दर्शन पश्चात उपाध्यक्ष जी ने माँ के आशीर्वाद स्वरुप भंडारा भी ग्रहण किया । अंत मे सभी ने लैंडमार्क आई लव कुरुक्षेत्र के साथ फोटो खिंचवाया।उनके साथ पशुधन बोर्ड के चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि बत्तान भी उपस्थित रहे ।
पीठाध्यक्ष पंडित सतपाल शर्मा ने बीजेपी उपाध्यक्ष को देवी भागवत, माँ की फोटो, प्रसाद इत्यादि आशीर्वाद स्वरूप में प्रदान की । 6:00 बजे संध्या कालीन आरती में हिमांशु सिंगला ने 505 ज्योति से माँ की आरती की और सर्वे भवंतु सुखिनः की कामना की । 505 ज्योत महाआरती में नवदुर्गा और भारत माता का स्वरूप लिए बच्चों का पूजन किया गया और सभी देवता स्वरूप बच्चों ने पीठाध्यक्ष के साथ श्री देवीकूप पर आरती में भाग लिया । पीठाध्यक्ष ने बताया कि सभी भक्त नवरात्रि में कन्या पूजन जरूर करें और पहले नवरात्रि पर एक कन्या, दूसरे पर दो कन्याओं, इसी प्रकार नवमी पर 9 कन्याओं का पूजन जरूर करें और उन सभी की शिक्षा का खर्च उठाने का संकल्प लें । श्री दुर्गाष्टमी पर होने वाले भव्य जागरण की भी तैयारी मंदिर परिसर में शुरू हो चुकी है । इसी सिलसिले में आज मंदिर में व्यवस्थापक कमेटी की मीटिंग भी हुई । लोग अपने घरों में बना हुआ प्रसाद भी जैसे हलवा, बेसन लड्डू, खीर, मालपुआ इत्यादि भोग लगवाने के लिए भी ला रहे है । इस मौके पर अध्यक्ष नरेंद वालिया, शिमला देवी, हेमराज शर्मा, मीना जोशी, धर्मपाल गोयल, शकुंतला देवी, निकुंज शर्मा, देवेंद्र गर्ग, राम पाल लाठर,आशीष , संजीव मित्तल, ऋषिपाल तोमर, हाकम चौधरी, मिंटू, विजय पुजारा, सतीश शर्मा इत्यादि सेवक उपस्थित रहे ।