न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र 2 दिसम्बर ।देश के विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से गांव कमौदा में स्थित श्री काम्यकेश्वर तीर्थ के प्रवेशद्वार, हॉल तथा बरामदे का निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत बुधवार को ब्लॉक समिति चेयरमैन देवीदयाल शर्मा ने विधिवत लोकार्पण किया। इससे पूर्व जयराम विद्यापीठ की ओर से तीर्थ पर जयराम संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य रणबीर भारद्वाज, आचार्य प. राजेश प्रसाद लेखवार शास्त्री, ब्रह्मचारी रोहित कौशिक, मुख्यातिथि चेयरमैन देवीदयाल शर्मा, सरपंच राहुल शर्मा, शुमेन्द्र शास्त्री एवं अन्य ग्रामीणों ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया। लोकार्पण एवं पूजन से पूर्व आये हुए अतिथियों का ग्रामीणों की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने ब्लॉक समिति के समक्ष गांव की समस्याएं रखी। ग्रामीणों ने कहाकि वे पोल्ट्रीफार्म के कारण मक्खियों के आंतक से बुरी तरह से परेशान हैं। देवीदयाल शर्मा ने आश्वासन दिया कि इस समस्या से जल्द मुक्ति दिलाई जाएगी। इस मौके पर मुख्यातिथि एवं अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। कार्यक्रम में देवी दयाल घराड़सी, हरिद्वार से प. जय पाल शर्मा, राममेहर बारवा, नारायणदत्त, बाबू राम, भगत राम, शीशपाल, सुखदेव, चंद्रभान, लाल चंद शर्मा, संजीव, राजू, हिशम सिंह इत्यादि सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।