न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। आज मां भद्रकाली शक्तिपीठ कुरुक्षेत्र में माँ भद्रकाली जी को लाल वस्त्रों में सजा कर कुष्मांडा स्वरूप की पूजा की गई । सर्वप्रथम मंगला आरती प्रातः 6:00 बजे मंदिर की मुख्य पुजारिन शिमला देवी जी द्वारा की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुदर्शन जुनेजा पहुंचे । माँ भद्रकाली जी का स्नान करवाने के बाद , माँ को हरी इलाइची, सौंफ , लाल पुष्प, लाल चूड़ी अर्पित की गई । इसके बाद माँ के प्रिय मालपुए का भोग लगाया गया। पीठाध्यक्ष पंडित सतपाल शर्मा ने बताया कि अपनी मंद मुस्कान द्वारा ब्रह्मांड को उत्पन्न करने के कारण इन्हें कूष्माण्डा देवी के रूप में पूजा जाता है। उन्होंने ये भी कहा कि हम सभी को अपने सनातन धर्म की जानकारी, इनके पीछे की कहानी और समृद्ध विरासत का ज्ञान जानना चाहिए ।
मंदिर में शक्ति त्रिशूल पर भी मन्नत का धागा बांधने वालो की भारी भीड़ देखी गयी, लाल ध्वज को अपने घर पर लगाने के लिए ले जाने वालों और अपने घरों व कालोनियों में जागरण कराने वाले श्रद्धालु भी माँ की ज्योति मंदिर से प्रज्ज्वलित करवाने के लिए काफी संख्या में शक्तिपीठ पहुंचे । उन्होंने आगे बताया की नवरात्रों में प्रतिदिन की तरह नवरात्रि व्रत भंडारा प्रातः 9:00 बजे सतपाल गोयल तथा दोपहर 12:00 बजे नरेंद्र सांगवान , हरिंदर सांगवान द्वारा आयोजित किया गया और साथ ही नवरात्रि अन्नपूर्णा भंडारा प्रातः 9:00 बजे शिव कुमार सुपुत्र जयमल सिंह तथा दोपहर 12:00 बजे सुभाष कोडा द्वारा दिया गया। पंक्तियों में लगे हुए भक्त दुर्गासप्तशती मंत्रों का जाप करते हुए व्यवस्थित तरीके से मंदिर की परिक्रमा और माँ भद्रकाली जी के दर्शन करते हुए भक्ति में लीन नजर आए ।
भजन संध्या के प्रोग्राम में अभिषेक जागरण एंड पार्टी , सिरसला ने सभी भक्तों को माँ की गोद का अनुभव करा दिया । भक्तों को “अपनी गोद में ले ले ओ मैया” “चरणों का दास बना ले” , “जय माता दी कहना चाइदा ” इत्यादि भजन सुनाएं । भजन संध्या में मुख्य अतिथि पवन गर्ग अध्यक्ष ,आईजीएन कॉलेज ,लाडवा उपस्थित रहे । 6:00 बजे संध्या कालीन 505 ज्योत महाआरती में कन्या पूजन , नव दुर्गा पूजन व भारत माता पूजन श्री देवीकूप पर किया गया। आज प्रातः 7:00 बजे की पूजा में पंजाब के पूर्व डी.जी.पी व वर्तमान में पीपीएचसी चैयरमैन वी.के भावरा शामिल हुए । पूर्व डीजीपी ने मंदिर की टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि सुंदर सुचारू व्यवस्था व व साफ सफाई के लिए गुरु जी और टीम बधाई की पात्र है ।
उन्होंने कहा कि माँ हमें सत्मार्ग पर चलने की शक्ति प्रदान करती रहें । उन्होंने ये भी कहा कि इस शक्तिपीठ में आकर उन्हें पवित्र ऊर्जा का अनुभव हुआ है। उन्होंने एमिल पुष्प सज्जा की भी तारीफ की।आगामी शनिवार को बच्चो को गोद मे लिए हुए महिला, बुर्जुगों व दिव्यांगों के लिए अलग से एंट्री की व्यवस्था की गई है । इस मौके पर नरेंद्र वालिया, धर्मपाल गोयल, मीना जोशी, शकुंतला देवी, निकुंज शर्मा, देवेंद्र गर्ग हाबड़ी, हाकम चौधरी, अनिल मास्टर, निरंजन लाल गर्ग, आशीष दीक्षित इत्यादि भक्त उपस्थित रहे ।