श्री रामलीला ड्रामाटिक क्लब द्वारा हनुमान चौंकी का मंचन
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । श्री रामलीला ड्रामाटिक क्लब, कुरुक्षेत्र (रजि.) द्वारा पुराना बस स्टैंड के नज़दीक शहीद मदन लाल ढींगड़ा पार्क में 9वें दिन हनुमान चौंकी,राम की बेकरारी,राम-सुग्रीव मित्रता और बाली वध आदि प्रसंगों का मनोहारी दृश्यों के साथ मंचन किया। रामलीला दृश्यों के अंतराल में राम-लक्ष्मण द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को लौरी दी गई। दर्शकों ने जय श्री राम का पवित्र उद्घोष किया। इस मौके पर प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति धीरज गुलाटी ने बतौर मुख्यातिथि दीप प्रज्ज्वलित करके हनुमान वेशधारी कलाकार को तिलक लगाकर आरती की। साथ ही विशिष्ट अतिथि डॉ.सुरेन्द्र मेहता और देवी दयाल शर्मा घराड़सी,व्यवसायी पवन जुनेजा व सतीश ललित और रामलीला के सहयोगियों में देवशरण अरोड़ा,धर्मेंद्र धन्ना,सतपाल मुन्जाल,प्रवीण अरोड़ा व भारत भूषण ने भी हनुमान जी को तिलक लगाकर आरती की। क्लब के चेयरमैन डॉ.महेश तनेजा,प्रधान जितेंद्र ललित और कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गाबा ने पदाधिकारियों सहित सभी अतिथियों का स्वागत करके स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस दौरान श्री हनुमान चालीसा का पाठ प्रसारित किया गया और भक्तों को प्रसाद बांटा गया। रामलीला के प्रति अपने विचार रखते हुए मुख्यातिथि धीरज गुलाटी ने कहा कि रामलीला के माध्यम से हमें प्रभु श्रीराम के पावन जीवन के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं और आदर्शों को जानने का मौका मिलता है।
हम सभी को मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। भगवान राम भारत की आत्मा है, प्रत्येक भारतवासी के दिलों में बसते है। भगवान राम के आदर्श जीवन को लोग अपनी जीवन शैली से जोड़े तो समाज में सुख तथा शांति कायम हो जायेगी। हमें रामलीला देखकर सामाजिक सीख मिलती है। इसका अनुसरण करने से समाज में व्याप्त बुराईयों का अंत किया जा सकता है। उप प्रधान सतीश शर्मा ने बताया कि रामलीला मंचन में मुकेश अरोड़ा ने हनुमान,भारत तनेजा ने राम,दीपक चोपड़ा ने लक्ष्मण,विनय शर्मा ने सुग्रीव,हार्दिक गाबा ने बाली,कृष्ण लाल वधवा ने जाम्बवंत,मोंटी मेहरा, रमेश सड़ाना,सुरेश
तनेजा,राहुल,अभिषेक,रणजीत और वंश ने सुग्रीव के दरबारियों का अभिनय किया। इस अवसर पर संरक्षक धर्मचंद गांधी व पवन मिगलानी,उप प्रधान जगदीश गुप्ता, प्रधान महासचिव बृजलाल सोहल, महासचिव विनोद गाबा, निर्देशक नंदलाल सोहल,कृष्ण लाल वधवा,सुरेंद्र अरोड़ा, जगदीश मधोक, रविंद्र धीमान,पीयूष गाबा,जगदीश गाबा, प्रदीप आदि शामिल रहे।