67 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य
मुख्य सचिव ने स्टेट टास्क फोर्स फॉर कोविड व राज्य स्टीयरिंग कमेटी की वीसी को किया सम्बोधित
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र ,2 दिसंबर।हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने कहा कि कोरोना महामारी की वैक्सीन को प्रदेश के लोगों को चार चरणों में लगाया जाएगा। इसके लिए करीब 67 लाख लोगों को चिन्हित करने की योजना है। इस योजना को समयबद्ध तरीके से करने के लिए उन्होंने प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
मुख्य सचिव बुधवार को चंडीगढ से वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से स्टेट टास्क फोर्स फॉर कोविड व राज्य स्टीयरिंग कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने वैक्सीन को चिन्हित व्यक्तियों तक पहुंचाने की तैयारियों की समीक्षा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार कोरोना की वैक्सीन प्रदेश में पहले चरण में हैल्थ वर्करों को लगाई जाएगी जिनकी संख्या 2 लाख 25 हजार से 2 लाख 50 हजार तक है।
इसके बाद दूसरे चरण में जो कर्मचारी व अधिकारी सामने आकर कार्य करते हैं जिनमें पुलिस, सिविल वर्कर, फोर्स के कर्मचारी हैं जिनकी संख्या प्रदेश में करीब 4 लाख 50 हजार है और उसके बाद 50 वर्ष की आयु से ऊपर के आम जनता जिनकी संख्या प्रदेश में 58 लाख है और 50 वर्ष की आयु से नीचे जिन्हें अन्य कोई बीमारी है जिनकी संख्या करीब 2 लाख 25 हजार है, को वैक्सीन लगाने में शामिल किया जाएगा।
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एएनएम, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर व अन्य टीमों का गठन किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि समय रहते इस कार्य को पूरा किया जाए। वीसी में उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने बताया कि जिले में कोविड-19 की वैक्सीन लगाने के प्रथम चरण के अंतर्गत 26 सरकारी अस्पतालों का डाटा प्राप्त हुआ है जिसमें से 5 अस्पतालों का डाटा अपलोड किया जा चुका है और शेष बचे डाटा को जल्द अपलोडा कर दिया जाएगा, इसके अंतर्गत 2831 सरकारी हैल्थ कर्मचारी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के अंतर्गत 83 प्राईवेट अस्पतालों का डाटा प्राप्त हुआ है, जिनका डाटा जल्द अपलोड कर दिया जाएगा, इसके अंतर्गत 1772 प्राईवेट हैल्थ कर्मचारी शामिल है।