रेल मंत्री ने जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल, असम और त्रिपुरा के मुख्यमंत्रियों के साथ नई रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
गुवाहटी-दुल्बचेर्रा, अगरतला- सबरूम (डेमू ट्रेन) के बीच नई रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया
वहीं गुवाहटी- सिकंदराबाद एक्सप्रेस को सिल्चर तक और लोकमान्य तिलक – कामाख्या एक्सप्रेस को अगरतला तक बढ़ाया गया
जम्मू और कश्मीर में बड़गांम – बनिहाल रेलगाड़ी के लिये नये विस्टाडोम डिब्बों को भी झंडी दिखाई गई
विस्टाडोम कोच से जम्मू और कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा
न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। केन्द्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार अश्विनी वैष्णव ने जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री प्रो. (डॉ) माणिक साहा के साथ आज वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये सप्ताह में तीन दिन चलने वाली ट्रेन नंबर 15617/15618 दुल्बचेर्रा – गुवाहटी रेलगाड़ी, ट्रेन नंबर 07688/07687 अगरतला- सबरूम डेमू ट्रेन, ट्रेन नंबर 12514/12515 गुवाहटी- सिकंदराबाद एक्सप्रेस को सिल्चर (असम) तक बढ़ाने और ट्रेन नंबर 12519/12520 कामाख्या- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को अगरतला (त्रिपुरा) तक विस्तार को हरी झंडी दिखाई। जम्मू और कश्मीर में बड़गाम- बनिहाल रेलगाड़ी के लिये नये विस्टाडोम डिब्बों को भी हरी झंडी दिखाई गई। कार्यक्रम के दौरान अनेक गणमान्य लोग वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़े हुये थे।