विधायक सुभाष सुधा ने सेक्टर 10 पार्क के जीर्णोद्धार पार्क का किया शुभारंभ, पार्क के निर्माण कार्य पर खर्च होगा 60 लाख का बजट
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि पिपली रोड पर नए बस स्टैंड के पास सेक्टर 10 में कुरुक्षेत्र का सबसे सुंदर और भव्य पार्क का निर्माण होगा। इस पार्क के जीर्णोद्धार पर राज्य सरकार की तरफ से 60 लाख रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इस पार्क का निर्माण कार्य हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तरफ से किया जाएगा। विधायक सुभाष सुधा शुक्रवार को सेक्टर 10 हुड्डा की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा,जिला परिषद के वाईस चेयरमैन डीपी चौधरी, हुड्डा बागवानी विभाग की कार्यकारी अभियंता निधि भारद्वाज, एसडीओ पवन, जेई रामफल, जेई प्रवीण,दरबारा सिंह, मोहन लाल अरोड़ा ने मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत रूप से पार्क के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया। इसके उपरांत विधायक सुभाष सुधा ने सेक्टर 10 की पार्क का अवलोकन किया और हुड्डïा विभाग के अधिकारियों को पार्क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष फोकस रखने के साथ-साथ पार्क में अच्छे पेड़ पौधे लगाने और सौन्द्रर्यकरण के बारे में कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए है।
विधायक ने कहा कि सेक्टर 10 की पार्क में थोडी सी बारिश होने पर ही पानी भर जाता था और कई दिनों तक पानी की निकासी नहीं होती थी। यह पार्क पिपली रोड और सेक्टर 7 की सडक़ों से काफी नीचे चला गया था। अब इस पार्क के सौन्द्रर्यकरण में चार चांद लगाएं जाएंगे। इस पार्क में मिट्टी की भरत की जाएगी, पार्क में स्टील वर्क, फ्रेम, गेट, रेलिंग, ब्रैकेट आदि के कार्य पर 1 लाख 10 हजार रुपए, पार्क की लॉन, नीलगिरी घास लगाने, नए पौधे लगाने, 12 मूला डूम घास लगाने सहित अन्य पेड पौधे लगाने पर 4 लाख 85 हजार रुपए, मिट्टी के भरत के कार्य पर 2 लाख 36 हजार रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इस पार्क के साल की मेन्टेनस पर एक साल के लिए 2 लाख 25 हजार रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। पार्क में बेंच लगाने और अन्य सौन्दर्यकरण के कार्य पर 4 लाख 48 हजार 180 रुपए, परमानेंट हैज सहित सम्बन्धित कार्य करवाने पर 1लाख 24 हजार रुपए का बजट खर्च किया जाएगा।
विधायक ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेक्टर 10 की पार्क का जीर्णोद्धार परियोजना को अमलीजामा पहनाने में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ही विशेष योगदान रहा है। मुख्यमंत्री ने इस परियोजना पर अपनी मोहर लगाई और अब इस पार्क के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो गया है और जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। इस पार्क में सेक्टर 13, सेक्टर 10 और खेडी मारकंडा के लोग सुंदर वातावरण में शहर कर सकेेंगे। उन्होंने कहा कि शहर का विकास कार्य तेजी के साथ किए जा रहे है। इस शहर की सभी पार्कों का धीरे-धीरे अच्छे से रख रखाव करने के लिए नगर परिषद और हुड्डा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए है।