डीएमसी पंकज सेतिया ने सेक्टर 8 से शुरू किया स्वच्छता अभियान, ईओ देवेन्द्र नरवाल सहित अन्य अधिकारियों ने भी किया श्रमदान
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला नगर आयुक्त पंकज सेतिया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 से पहले कुरुक्षेत्र शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी एक विशेष मिशन के तहत लगातार स्वच्छता अभियान पर फोकस रखेंगे और रोजाना किसी ना किसी क्षेत्र को स्वच्छ बनाने का प्रयास करेंगे।डीएमसी पंकज सेतिया शुक्रवार को देर सायं सेक्टर 8 में नगर परिषद की तरफ से आयोजित स्वच्छता अभियान के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। इससे पहले डीएमसी पंकज सेतिया, नप ईओ देवेन्द्र नरवाल, नप अधिकारी केएल बठला सहित नप के अन्य अधिकारी और कर्मचारियों ने सेक्टर 8 को शहर से पॉलिथीन व प्लास्टिक मुक्त बनाने के अभियान का शुभारंभ किया।
इस दौरान डीएमसी पंकज सेतिया ने सेक्टर 8 से पॉलिथीन और प्लास्टिक उठाने में अपना श्रमदान भी दिया। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की तरफ से अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 को लेकर विशेष स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गई है। इस स्वच्छता अभियान के दौरान प्लास्टिक और पॉलिथीन पर विशेष फोकस रहेगा और शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर पॉलिथीन को एकत्रित किया जाएगा और नियमानुसार इस वेस्ट को डिस्पोज ऑफ किया जाएगा।
डीएमसी ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले की सभी नगर पालिकाओं में भी इस अभियान को शुरू करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है लेकिन स्वच्छता अभियान को विशेष फोकस रखकर चलाया जाएगा ताकि महोत्सव से पहले शहर को पॉलिथीन और प्लास्टिक फ्री किया जा सके। इस अभियान के दौरान लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ अपील की जाएगी कि पॉलिथीन और प्लास्टिक का प्रयोग ना करें अगर प्रयोग करे तो उनको डस्टबिन में डाले ताकि वेस्ट का प्रबंधन किया जा सके। इस अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों की निहायत जरूरत होगी।