खेलमंत्री संदीप सिंह ने योग आचार्य स्वामी रामदेव से की मुलाकात
प्रदेश में योग को बढ़ावा देने के लिए की लम्बी चर्चा
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,2 दिसम्बर। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश में योग को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है और कोरोना काल के चलते प्रदेश में योगा पर विशेष फोकस रखा जाएगा। इस प्रदेश के लोग योगा से जुड़े और अपने आपको तंदरुस्त रख सके तथा युवा पीढ़ी को योग के साथ जोडऩे के लिए भी सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे है।
खेलमंत्री संदीप सिंह ने गत्त देर सायं हरियाणा प्रदेश को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा भवन चंडीगढ़ में योग आचार्य स्वामी रामदेव से चर्चा की है। खेलमंत्री संदीप सिंह ने बातचीत करते हुए कहा कि कोविड-19 के चलते प्रदेश के नागरिकों खासकर युवा पीढ़ी और सीनियर सीटिजन का बचाव करने के लिए सरकार गम्भीरता के साथ कार्य कर रही है।
इस प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को योगा के साथ जोडऩे का काम पहले से ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इस प्रदेश में प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ रखने के लिए योगा की तरफ आकार्षित करना बहुत जरुरी है। यह तभी सम्भव हो पाएगा जब लोगों को योग के प्रति जागरुक किया जाएगा। इसलिए प्रदेश में लोगों को योग के प्रति जागरुक करने के लिए योग पुरुष आचार्य रामदेव से बातचीत की गई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 का प्रभाव फिर से बढ़ रहा है। इस वायरस से बचाव करने के लिए लोगों ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग ही सबसे सशक्त माध्यत है। इसलिए लोगों को प्रोटोकॉल के अनुसार योगा करने की जरुरत है। जो व्यक्ति योग करेगा उसमें रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ेगी और वह मानसिक रुप से भी तंदरुस्त होगा। योग करने से न केवल कोरोना वायरस से बचा जा सकता है अपितु अन्य बिमारियों से भी बचाव सम्भव है। इसलिए उन्होंने लोगों से अपील की है कि प्रत्येक नागरिक प्रतिदिन योगा के लिए समय निकाले और अपने आपको स्वस्थ रखे, जो व्यक्ति स्वस्थ रहेगा वह देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे सकेगा।