सप्तमी नवरात्र 2023 मां भद्रकाली शक्तिपीठ में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब,शनिवार को रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़
दुर्गाष्टमी को विशाल भगवती जागरण में संख्या और अधिक होने की संभावना
शक्तिपीठ में आयोजित विशाल भगवती जागरण में विश्वविख्यात गायक कंवर ग्रेवाल और पंजाबी सिंगर नेहा शर्मा करेंगी महामाई का गुणगान
वैष्णवी ग्रुप टीवी आर्टिस्ट रंजना नैब कत्थक नृत्यांगना की होगी भव्य प्रस्तुति
दुर्गाष्टमी के लिए विशेष रुप में सजाया जा रहा है मां भगवती का दरबार
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। नवरात्रि में विशेष माँ भद्रकाली जी को अति प्रिय शनिवार का दिन व नवरात्र का सातवां दिन माँ भद्रकाली मंदिर में माँ कालरात्रि की पूजा से शुरू किया गया । विशेष दिन होने के कारण मंदिर के कपाट खुलने से पहले आज सुबह 3:00 बजे से ही मंदिर में भक्तों की भारी लाइन लग गई थी । माँ भद्रकाली शक्तिपीठ कुरुक्षेत्र में माँ भद्रकाली जी को गुलाबी वस्त्र सज्जा की गई । आज मंगला आरती प्रातः 5:00 बजे मंदिर की मुख्य पुजारिन शिमला देवी जी द्वारा की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देवेंद्र गर्ग सपरिवार पहुंचे । आरती में मुख्य रूप में माँ को प्रिय गुड़ का भोग लगाया और लौंग चढ़ाते हुए 108 बार ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै, ऊं कालरात्रि दैव्ये नम: मंत्र का जाप किया और “नवपत्रिका पूजा” की गई जिसमें 9 तरह के पेड़ पौधों जिसमें तुलसी ,आम ,पान, पीपल ,अनार ,बढ़, निंबू , नीम और कमल से मिलाकर बनाए गए गुच्छे से माँ दुर्गा , माँ भद्रकाली और माँ कालरात्रि जी का आह्वान किया गया।
पीठाध्यक्ष पंडित सतपाल शर्मा ने बताया कि भक्तों का हमेशा कल्याण करने के कारण ही माँ कालरात्रि को शुभंकरी भी कहा जाता है। उन्होंने बताया कि माँ कालरात्रि जी व्यक्ति के सर्वोच्च चक्र सहस्त्रार को नियंत्रित करती हैं । देश में नवरात्रि के सातवें दिन से महापूजा शुरू होती है इसलिए इसे महासप्तमी भी कहा जाता है। मंगला आरती के बाद माता शिमला देवी जी, गुरु जी के पुत्र देवांशु शर्मा व मां की प्यारी कंजक श्लोका पंडित द्वारा भक्तों में माँ भद्रकाली जी का अनमोल खजाना भी पूरे दिन वितरित किया गया जिसे पाकर भक्त बहुत ही प्रसन्न दिखाई दिए । इस माँ के आशीर्वाद स्वरुप खजाने को लेने के लिए भक्त बहुत ही लालायित दिखाई दिए ।
श्लोका पंडित के नन्हें हाथों से वितरण कराया गया मां का अनमोल खजाना
मुख्य पुजारिन शिमला देवी जी ने कहा कि यह खजाना पाने वाले सौभाग्यशाली भक्तों की झोली माँ भद्रकाली धन, लक्ष्मी, वैभव, सौभाग्य से परीपूर्ण करेंगी । कंजक श्लोका पंडित (कुहू) के हाथ से खजाना लेते भक्त अपने आप को बहुत ही सौभाग्यशाली मानते दिखाई दिए । आज के इस शुभ दिन पर प्रातः 10:00 बजे मनोकामना पूर्ण हवन यज्ञ किया गया जिसमें मुख्य यजमान के रूप में श्री एस. के गोयल ,कैथल ने सपरिवार शिरकत की । हवन में सर्वप्रथम सभी देवी-देवताओं का आह्वान किया गया और हवन कुंड में आम की लकड़ी पर अग्नि प्रज्ज्वलित की गई । अग्नि प्रज्ज्वलित करने के पश्चात इस पवित्र अग्नि में सामग्री जैसे धूप, जौ, नारियल, गुग्गुल, मखाना, काजू, किसमिस, छुहारा, मूंगफली, बेलपत्र, शहद, घी, सुगंध, अक्षत, शहद , घी, काष्ठ इत्यादि पदार्थों की आहुति दी गई । “भद्रकाली महाकाली किल-किल फट स्वाहा” मंत्र की 21 बार आहुति दी गई , गणेश मंत्र , विष्णु मंत्र ,महामृत्युंजय मंत्र इत्यादि मंत्रों के साथ स्वाहा की गूंज से दिव्य वातावरण का अनुभव भक्तों को महसूस हुआ ।
ढोल नगाड़ों के साथ धर्मकक्ष का लोकार्पण
पीठाध्य्क्ष ने बताया कि हवन हमारे सनातन धर्म द्वारा दिया गया ऐसा धार्मिक क्रियाकलाप है, जिसका सिर्फ आध्यात्मिक महत्त्व ही नही, अपितु चिकित्सीय प्राकृतिक लाभ है । इसलिए हवन को सिर्फ धर्म से ही ना जोड़े, ये समस्त मानव जाति के लिए हितकारी है । मंत्रोचारण के बाद आरती से पूर्णाहुती मुख्य पुजारिन शिमला देवी जी द्वारा दी गई। प्रातः 11:00 बजे भक्तों की सुविधा के लिए माँ भद्रकाली शक्तिपीठ में नवनिर्मित धर्मकक्ष का भव्य लोकार्पण आशा जिंदल (जींद) द्वारा किया गया । धर्मकक्ष के लोकार्पण से पहले वैदिक मंत्रों द्वारा विधिवत पूजा की गई और बैंड बाजों – ढोल नगाड़ों के साथ धूम धाम से उदघाटन किया गया । पीठाध्यक्ष ने बताया कि धर्मकक्ष को ओर भी व्यवस्थित और बड़ा बनाया गया है । आने वाले भक्तों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हर एक सुविधा का प्रबंध इस धर्मकक्ष में किया गया है। आज नवरात्रि व्रत भंडारा व अन्नपूर्णा भंडारे का आयोजन पूरे दिन ही किया गया।
कुरुक्षेत्र के डीसी शांतनु शर्मा और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डा.नहहरि सिंह बांगड़ ने की पूजा अर्चना
नवरात्रि व्रत भंडारा प्रातः 9:00 बजे संजीव अग्रवाल, दोपहर 12:00 बजे जगदीश गोयल , शाम 3:00 बजे राकेश सैनी सुपुत्र स्व. बलबीर सिंह द्वारा आयोजित किए गए तथा नवरात्रि अन्नपूर्णा भंडारा प्रातः 9:00 बजे दिनेश गोयल, दोपहर 12:00 बजे सतबीर लाठर , शाम 3:00 बजे जसबीर सिंह , शाम 5:00 बजे संजीव सहरावत द्वारा दिए गए। शाम 3:00 बजे भजन संध्या के प्रोग्राम मे अशोक कौशिक हरियाणवी, साम्भली ने सभी भक्तों को माँ की भक्ति में लीन कर दिया । भजन संध्या में मुख्य रूप से कुरुक्षेत्र के उपायुक्त शांतनु शर्मा उपस्थित रहे । हरियाणा सरकार में आईएएस डॉ नरहरि सिंह बांगर ने भी आज माँ भद्रकाली जी के दर्शन किये । 6:00 बजे संध्या कालीन 505 ज्योत महाआरती में कन्या पूजन , नव दुर्गा पूजन व भारत माता पूजन भी किया गया। मंदिर में अन्य कई न्यायाधीशों , भारत सरकार व हरियाणा सरकार के कई आला अधिकारियों ने भी अपने परिवार सहित दर्शन व पूजन किया व मंदिर में स्थापित सरस्वती व लक्ष्मी यंत्र पर स्वास्तिक बना कर पूजा की ।
आज मंदिर में 11 देशों के पुष्प
फल इत्यादि सज्जा का सामान भी दोबारा से मंदिर में पहुंच चुका है और मंदिर को एक बार फिर से एमिल पुष्प श्रृंगार की टीम द्वारा दुल्हन की तरह सजाया गया । गौरतलब है कि एमिल पुष्प श्रृंगार की टीम में कलकत्ता व मुम्बई के कारीगर शामिल है और ये वैष्णों देवी भवन के साथ साथ देश के प्रमुख मंदिरों में भी पुष्प सज्जा करते है और बॉलीवुड फिल्मों में भी सजावट करते है । इस बार भी मौसमी देसी और विदेशी फूलों से माँ भद्रकाली दरबार की भव्य सजावट होगी और श्री दुर्गाष्टमी पर विशेष पान के पत्तों से माँ के भवन की सजावट की जाएगी । पीठाध्यक्ष जी ने सभी भक्तों से निवेदन किया कि वे कल दुर्गाष्टमी को रात्रि 8 बजे तक जागरण में स्थान जरूर ग्रहण कर ले । इस मौके पर हेमराज शर्मा, धर्मपाल गोयल, मीना जोशी, शकुंतला देवी, स्नेहिल शर्मा, देवांशु शर्मा , निकुंज शर्मा, देवेंद्र गर्ग हाबड़ी, रामपाल लाठर, हाकम चौधरी, अनिल , आशीष दीक्षित, राकेश , विशु सन्धु , प्रवीण इत्यादि भक्त उपस्थित रहे ।