गुदगुदी जंक्शन समूह द्वारा विष्णु कॉलोनी के श्री दुर्गा मंदिर में भजन संध्या “दाती दा दरबार” आयोजित
न्यूज डेक्स संवाददाता

कुरुक्षेत्र। गुदगुदी जंक्शन समूह द्वारा विष्णु कॉलोनी के श्री दुर्गा मंदिर में शनिवार सायं भजन संध्या “दाती दा दरबार” आयोजित की गई। जानकारी देते हुए सचिव सुनील अंगीरस ने बताया कि समूह के म्यूज़िकल ग्रुप “गाता रहे मेरा दिल” के 11 गायकों ने शारदीय नवरात्रों के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में माँ दुर्गा के भजनों की प्रस्तुति से समां बांधा। मंदिर के पुजारी पण्डित मोहन लाल शर्मा ने मुख्य यजमान एवं संस्थापक अध्यक्ष चंद्रमौली गौड़ सहित उपाध्यक्ष अनुज गौड़, संरक्षक जितेंद्र बंसल, गुलशन ग्रोवर, राकेश कंसल,सतीश मित्तल, अमरजीत पांचाल,श्याम जुनेजा और कमल अरोड़ा आदि पदाधिकारियों से सर्वदेव पूजन संपन्न करवाया।
तत्पश्चात अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला व मंजूबाला सिंगला ने माँ की पावन जोत प्रज्ज्वलित की जबकि गुदगुदी समूह के संस्थापक सदस्य अवनी गुप्ता ने माँ की चुनरी रस्म निभाई। इसके पश्चात देवांशु भटनागर द्वारा गणेश वन्दना एवं ग्रुप इन्चार्ज सुनील भटनागर द्वारा सरस्वती वन्दना से विधिवत शुरू हुए कार्यक्रम में स्टार सिंगर सहदेव शर्मा ने तूने मुझे बुलाया शेरांवालिए .. व प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी…., पवन शर्मा ने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है …,अम्बाला से रेणुका शर्मा ने ओ जंगल के राजा मेरी मैय्या को ले के आ जा….,जयश्री भटनागर ने दुर्गा है मेरी मां अम्बे है मेरी मां…,रामकुमार वर्मा ने सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरोंवाली,बिगड़े बना दे मेरे काम दातिए..,अमृत शर्मा ने दाती दे दरबार कंजका खेड़दियां….,राजवती शर्मा ने भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे, हो रही जय-जयकार मंदिर विच ….,अंजली गौड़ ने आई सिंह पे सवार मैय्या ओढ़े चुनरी ….और प्रभास शर्मा ने जोतां दी ए लौ दातिए… इत्यादि भजनों की प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में मंच का संचालन संरक्षक जितेंद्र बंसल और स्वास्थ्य संजीवनी ग्रुप के संयुक्त इंचार्ज गुलशन ग्रोवर ने किया। पण्डित मोहन लाल शर्मा ने नवरात्र महिमा बताते हुए कहा कि नवरात्र पर्व माँ दुर्गा की भक्ति और शक्ति की पूजा की सबसे शुभ और पवित्र अवधि मानी जाती है। यह पूजा युगों युगों से चली आ रही है। भजनों के पश्चात आरती हुई और आरती के पश्चात मां दुर्गा को मिष्ठान्न और फलों का भोग लगाया गया। पूरा पंडाल जय माता दी के जयकारों से गूंजा। इस अवसर पर समस्त श्यामप्रेमी परिवार कुरुक्षेत्र से अजय गोयल व सुरेंद्र काठपाल,अरुण गौड़,नरेश जैन,अशोक गोयल,मनीष खुराना,विजय गर्ग,विवेक भारद्वाज डब्बू,सचिन गाबा,पुनीत गर्ग,शक्तिमोहन तायल,स्वीटी मेहता,राजीव गुप्ता एडवोकेट,एल.आर.विज,ओम प्रकाश बाजवा,राज विज,रेखा शर्मा,मीना शर्मा,सुमन बंसल,सुनीता वालिया, कविता गोयल,आशुबाला गुप्ता और निशु वालिया सहित बड़ी संख्या में महिलाएं-बच्चे शामिल रहे।