पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस करेगी जीत दर्ज
कुरुक्षेत्र लोकसभा या करनाल विधानसभा से लड़ सकते हैं चुनाव
डॉ. प्रदीप गोयल/ न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि सीईटी परीक्षा के नाम पर बेरोजगार युवाओं से मजाक व उन्हें लूटने का काम किया जा रहा है। क्योंकि हरियाणा सरकार की कोई भी परीक्षा सिरे चढ़ने से पहले लीक हो जाती है। उन्होंने कहा कि 13 हजार चतुर्थ श्रेणी के 576 युवाओं के लिए यह एग्जाम रखा गया है और लगभग 14 लाख युवा इस पेपर में बैठने वाले हैं। यह सरकार पिछले 9 वर्ष से युवाओं के साथ मजाक कर रही है। गुप्ता ने कहा कि महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए केन्द्र सरकार जो बिल लाए हैं इसमें बीसी वर्ग को जगह ही नही दी गई है। इससे साबित होता है कि सरकार बैकवर्ड क्लास के साथ धोखा कर रही है। जो वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर है वह राजनीति से दूर रहेगा।
भूपेन्द्र हुड्डा द्वारा आने वाले समय में 4 डिप्टी सीएम बनाने के सवाल पर सुरेश गुप्ता ने कहा कि हुडा भी स्पष्टीकरण दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसे बनाना है यह फैसला हाई कमान लेता है। सुरेश ने कहा कि रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में चमनलाल ने कांग्रेस ज्वाइन की है औैर बेहतरीन साथी है। चमनलाल मेहनत कर रहे हैं और शाहाबाद क्षेत्र की सेवा करने चाहते हैं लेकिन सर्वे करवाकर मेहनती व बेहतरीन उम्मीदवार को कांग्रेस की टिकट दी जाएगी और आने वाले समय में चमनलाल की भूमिका अहम होगी। गुप्ता ने कहा कि वह कुरुक्षेत्र लोकसभा या करनाल विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं। कांग्रेस नेता लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में फैल रही डेंगू जैसी बीमारी पर सरकार द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा और कितने ही लोग इस बीमारी की भेंट चढ़ चुके हैं।
शर्मा ने कहा कि परीक्षाओं के माध्यम से हरियाणा सरकार करोड़ो रूपये एकट्ठा कर रही है लेकिन युवाओं को रोुजगार नही मिल रहा है। अमन चीमा ने कहा कि मोदी सरकार में गैस सिलेन्डर 410 रूपये से बढकऱ1100 रूपये से उपर हो गया है और अब 200 रूपये दाम कम कर दिया है। बढ़ाया भी तो इसी सरकार ने था सही तो तब था जब 400 से कम करके 200 किया होता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर पूरे देश में गैस सिलेन्डर का रेट 500 रूपये किया जाएगा और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी, 6 हजार रूपये पैंशन दी जाएगी । कार्यक्रम के आयोजक चमन लाल ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लक्ष्मीकांत शर्मा, अमनचीमा, जगमोहन सेठी, ललित भार्गव, बलविंद्र सिंह,रामचंद सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।