न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । स्थाण्वीश्वर महादेव मंदिर मार्ग स्थित नेताजी सुभाष पार्क में रविवार रात्रि झांसा रोड चौंक वाली जयश्री शारदा रामलीला एवं दशहरा सोसायटी की रामलीला में रावण-अंगद संवाद,लक्ष्मण मूर्छा,संजीवनी बूटी और मेघनाद-कुम्भकरण-अहिरावण वध आदि प्रसंगों के दृश्य बहुत ही भव्य तरीके से दिखाए गए। इस अवसर पर व्यवसायी राजेश कुमार सिंगला व सृष्टि अग्रवाल ने मां शारदा की आरती में हिस्सा लिया। रामलीला के प्रधान सतीश शर्मा और सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। मंच पर दिखाया जाता है कि मेघनाद व कुंभकरण के मारे जाने के बाद रावण पाताल लोक में अपने मित्र अहिरावण से सहायता मांगने जाता है। पहले तो अहिरावण रावण को सीता हरण करने के लिए फटकारता है, परंतु रावण की जली-कटी बातें सुनकर उसकी सहायता करने के लिए तैयार हो जाता है। अहिरावण रात के अंधेरे में विभिक्षण के भेष में राम सेना के शिविर में घुस जाता है और हनुमान जी को चकमा देकर राम-लक्ष्मण को बेसुध करके पाताल ले आता है।
अंतत: हनुमान जीअहिरावण को युद्ध में परास्त करके मार देते हैं और राम-लक्ष्मण को कंधे पर बैठाकर वापिस ले आते हैं।रामलीला के मंच पर छोटे-छोटे बच्चों को लोरी दी गई। नृतकियों द्वारा रामलीला दृश्यों के बीच-बीच में भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। महासचिव नरेश चौधरी व सचिव अरविंद मोहन शर्मा ने बताया कि सरपरस्त दर्शनलाल सैनी के निर्देशन में मंच पर कलाकारों में सुमित गर्ग ने राम, शिव भटनागर ने लक्ष्मण,राकेश ठाकुर ने सुग्रीव,पीतांबर शर्मा ने हनुमान,धर्मेश भारद्वाज ने रावण,अभिषेक वधवा ने अतिकाय,महिपाल धीमान ने वैद्य सुषेण, यशपाल सैनी ने अंगद,गोविंद ने जामवंत,श्रीनिवास गोयल ने कुम्भकरण,मुकेश सिसोदिया ने विभिक्षण और शिवम सैनी ने अहिरावण के दरबारियों का अभिनय किया। बड़ी संख्या में आए दर्शकों ने जय श्री राम के जयकारे लगाए। इस मौके पर सरपरस्त भूषण गुप्ता, करनैल सिंह, बालकृष्ण, प्रधान सतीश शर्मा,महाप्रबंधक विजय गाबा,प्रबंधक संजीव पांडे, सचिव यशपाल सैनी, पदम धीमान,अजय ठाकुर,निर्देशक संजीव कौशिक,सतीश गाबा और गुरमीत सिंह खालसा आदि शामिल रहे।