Friday, November 22, 2024
Home Kurukshetra News सरकार की उपेक्षा से आहत सेनानी परिवार कूच करेंगे दिल्ली

सरकार की उपेक्षा से आहत सेनानी परिवार कूच करेंगे दिल्ली

by Newz Dex
0 comment

न्यूज डेक्स कर्नाटक

हुम्नाबाद। आजाद हिन्द गवर्नमेंट कमेटी के तत्वावधान में हुम्मनाबाद जिला बीदर कर्नाटक में राजश्री चौधरी की अध्यक्षता, संतराम मुरजानी की कर्मठता तथा हमारे पूज्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों लेफ्टिनेंट आर माधवन, पांडुरंग गणपत शिंदे, राम अचल आचार्य, भारत भूषण विद्यालंकर, अवतार सिंह, भगवान पुरी, परमानंद शिवम, एलवर्धन, अनंत लक्ष्मण गुरव, पंडित रामा राव कुलकर्णी, रामराव मेत्रकर, गुडे सत्थम्मा, नूकाला लिंगारेड्डी, मरूला सिद्धप्पा, तथा रामास्वामी के सानिध्य में आयोजित नेताजी पार्लियामेंट हुम्नाबाद में आजाद हिन्द फौज की स्थापना का 80 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी के नेतृत्व में देश के विभिन्न राज्यों से स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठनों के सर्वश्री रमेश कुमार मिश्रा, भानु प्रताप द्विवेदी, कपूर सिंह दलाल, डॉ. महादेव बाजपेई, सुरेश चंद्र बबेले, चंद्र प्रकाश दीक्षित, मुन्नालाल कश्यप, अशोक कुमार रायचा, गुरिंदर पाल सिंह,  सन्मुगसुन्दरम, अप्पाराव नवले, के मार्कण्डेयन,  वसवराज, नित्यानंद शर्मा, प्रेम देवी सहित सैकड़ों स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के वरिष्ठ पदाधिकारी भी अपने सहयोगियों के साथ इस महत्वपूर्ण आयोजन में सम्मिलित हुए।

 आयोजन के प्रथम दिन नेताजी पार्लियामेंट के सभागार में कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सन्तराम मुरजानी एवं स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के प्रतिनिधि के रूप में जितेन्द्र रघुवंशी के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिपूर्ति के रूप में लालधारी बाबा की स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण कराया गया, तत्पश्चात सभी सेनानी परिवारों का स्वागत एवं सम्मान आजाद हिंद गवर्नमेंट कमेटी के सदस्यों द्वारा अंगवस्त्र ओढ़ाकर, सिर में टोपी पहनाकर किया गया। दिन के दूसरे सत्र में देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए स्वतंत्रता सेनानी/ शहीद परिवारों के प्रतिनिधियों ने स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के हितों की रक्षा करने के लिए अपने अपने क्षेत्रों में किए जा रहे प्रयासों तथा हर महीने प्रथम रविवार 10 बजे 10 मिनट अपने पूर्वजों के नाम अभियान को गति प्रदान करने के लिए सुझाव दिए गए।

आजाद हिंद सरकार के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में परम श्रद्धेय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ ही आजाद हिन्द गवर्नमेंट कमेटी की अध्यक्षा सुश्री राजश्री चौधरी जी, कर्नाटक सरकार के कैबिनेट मंत्री भगवन्त खूबा, राज्य सभा सांसद बसवराज पाटिल, हुम्मनाबाद के विधायक सिध्दू पाटिल, लोकसभा सांसद रवीन्द्र गायकवाड़, तेलंगाना के सांसद हनुमन्त राव, दुर्योधन हूगार, नागन्ना रेड्डी की विशेष उपस्थिति रही। सभी माननीय अतिथियों तथा देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए सेनानी परिवारों के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि जिन्होंने देश को आजाद कराया, खुली हवा में सांस लेने का अवसर प्रदान किया, उन सेनानी परिवारों को वह सम्मान नहीं दिया गया, जिसके वे सच्चे अधिकारी हैं।

इसके साथ ही सेनानी/ शहीद परिवारों की वर्तमान स्थिति का स्मरण कराते हुए रघुवंशी ने कहा कि सरकारों का यह दायित्व था कि जिन सेनानियों के पुरुषार्थ से यह देश आजाद हुआ, उनके परिवारों की शिक्षा-दीक्षा, लालन-पालन की व्यवस्था सरकारें स्वयं करतीं, किंतु पता नहीं क्यों सरकारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, उन्होंने कहा कि अच्छा हो कि पुराने संसद भवन को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मेमोरियल घोषित किया जाए और वहां पर आजादी के दीवाने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/ शहीदों का इतिहास सुरक्षित किया जाए तथा स्वतंत्रता सेनानी /शहीद परिवारों की आर्थिक स्थिति का सर्वेक्षण करके उनके सुखद जीवन यापन करने की व्यवस्था सरकारों द्वारा बनाई जाए।

उन्होंने सेनानी परिवारों से आग्रह किया कि हम बार-बार मांग पत्र देकर अपने आपको एक तरह से भिखारी की स्थिति में लाकर खड़ा कर दिए हैं, हम इन सरकारों से क्यों भीख मांगें, जिन्हें हमारे पूर्वजों ने देश आजाद कराकर देश को खुशहाल बनाने का दायित्व सौंपा था। अब हमें अपने उन सेनानियों के रक्त को पहचानना है और यदि सरकारें अपने दायित्व को भूल गई हैं तो हमें संगठित होकर देश भर के 4 करोड़ सेनानी परिवारों को सामूहिक आवाज उठाना होगा, इसके लिए भले ही हमें एक बार दिल्ली पहुंचकर अपनी शक्ति का एहसास ही क्यों न करना पड़े? रघुवंशी ने कर्नाटक सरकार के प्रतिनिधियों से राज्य के सेनानी परिवारों की आवाज सुनकर उनके हितों की रक्षा करने का आग्रह किया तथा माननीय सांसदों से अनुरोध किया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान तथा अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए जो अधिकार पत्र केन्द्र सरकार को 2018 से अब तक सौंपे गए हैं उनका संज्ञान लेकर सरकार तत्काल ही सार्थक कदम उठाए, हमारी इस आवाज को केन्द्र सरकार तक पहुंचाने का अनुग्रह करें। 

कैबिनेट मंत्री भगवन्त खूबा ने सेनानी परिवारों की महिमा का गान करते हुए कहा कि हमारा सेनानी परिवारों से अनुरोध है कि ऐसा आक्रामक कोई कदम न उठाएं जिससे सेनानी परिवारों की गरिमा गिरे, उन्होंने 3 करोड़ सेनानी परिवारों से आग्रह किया कि सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें और अपने देश को जगद्गुरु के पद पर प्रतिष्ठित करें। सेनानी परिवारों को राज्यसभा सांसद बसवराज पाटि, हुम्मनाबाद के विधायक सिध्दू पाटिल, लोकसभा सांसद रवीन्द्र गायकवाड़, तेलंगाना के सांसद हनुमन्त राव तथा  दुर्योधन हूगार ने भी सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम की सफलता में सर्वश्री अर्जुन दास मुरजानी, सन्तराम मुरजानी, बलराम मुरजानी, श्रीमती कोमल मुरजानी तथा शिवानन्द मंठारकर का सराहनीय योगदान रहा।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00