श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा का संस्थागत ढांचा सुदृढ़ करने और विकास कार्यों के विस्तार में जयनारायण शर्मा की रही है मुख्य भूमिका
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र अग्रणी संस्था श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा की गतिविधियों और विकास कार्यों में अहम योगदान देने वाले जयनारायण शर्मा एडवोकेट को अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। शर्मा लंबे समय से महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं और श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा के करीब डेढ़ दशक तक अध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में मुख्य सलाहकार का दायित्व निभा रहे हैं। जयनारायण शर्मा को इस पद से नवाजे जाने पर श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा के पदाधिकारियों ने बधाई दी और महासभा का आभार जताया।
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के तीर्थ पुरोहितों और ब्राह्मणों की इस सभा का इतिहास स्वतंत्र भारत से पहले का है। आजादी के बाद देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न गुलजारी लाल नंदाजी के प्रयासों से धर्मनगरी के ब्राह्मणों की दो सभाओं को जोड़ कर एकसूत्र में पिरोया था और तभी से श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा अस्तित्व में है। करीब पांच दशक से ज्यादा वर्षों के इस कार्यकाल में श्री ब्राह्मण एवं तीर्थ पुरोहित सभा में जहां अपने अपने कार्यकाल के दौरान सभी अध्यक्षों ने बेहतर कार्य किए,वहीं इस सभा के अध्यक्ष एवं अन्य पदों पर रहते हुए जयनारायण शर्मा ने अपने कार्यकाल में संस्थागत ढांचे को सुदृढ़ करने और विस्तार में अहम भूमिका निभाई ।
गौरतलब है कि सभा एक दर्जन से अधिक मंदिर, चार धर्मशालाओं और कर्मकांड शिक्षा के लिए वेद विद्यालय का प्रबंधन करती है। इस संस्कृत वेद विद्यालय में 50 छात्रों को कर्मकांड की निशुल्क शिक्षा दी जाती है। जिनके भोजन एवं छात्रावास का प्रबंध छात्रावास द्वारा किया जाता है और करीब दो दशकों से बंद वामन द्वादशी मेले का जीर्णोद्धार कराने में भी इस सभा का अहम रोल रहा। बता दें नगर परिषद थानेसर के उपाध्यक्ष और कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सदस्य भी रह चुके हैं जयनारायण शर्मा एडवोकेट गीता भवन ट्रस्ट के आजीवन सदस्य हैं।