गन्ने के भाव बढ़वाये जाने का मामला
प्रदर्शन को लेकर गांव-गांव में किया जा रहा है खाट पंचायतों का आयोजन
न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल। गन्ने के दाम बढ़वाने को लेकर पंचकुला स्थित गन्ना आयुक्त के कार्यालय पर आने वाली 27 अक्तूबर को किए जाने वाले प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है। जिसको लेकर बुधवार को भाकियू कार्यकर्ताओं की टीम ने कई गांवों का दौरा करके पंचकुला प्रदर्शन में शामिल होने का न्यौता दिया है। भाकियू प्रवक्ता सुरेंद्र सागवान ने कार्यकर्ताओं के के साथ मंगलौरा, अंधेड़ा, दिलावरा, ढाकवाला गुजरान, ढाकवाला रोड़ान व शेखुपुरा सुहाना सहित कई गांवों का दौरा किया। पंचकुला प्रदर्शन को लेकर खाट पंचायतों का गांव-गांव में जाकर आयोजन किया जा रहा है। किसान नेता सागवान ने कहा कि पंचकुला में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 27 अक्तूबर को गन्ने के दामों की बढ़ौतरी की मांग को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन की अगवाई प्रदेश अध्यक्ष रतन मान करेंगे।
इसके उपरांत हरियाणा के गन्ना आयुक्त को उनके कार्यालय में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार गन्ने के दाम बढ़ाने को लेकर चुप्पी साधे हुए है। जबकि प्रदेश भर की सभी शुगर-मिले करीब एक सप्ताह के अंदर गन्ना पिराई का कार्य शुरू कर देंगी। लेकिन सरकार द्वारा गन्ना पिराई सीजन 2023-24 के लिए अभी तक गन्ने के भाव में बढ़ौतरी की घोषणा नहीं की है। जिसको लेकर गन्ना उत्पादक किसानों में सरकार के प्रति रोष पनप रहा है। किसान नेताओं ने कहा कि गत वर्ष गन्ने के भाव में बढ़ौतरी को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस सीजन के लिए अच्छे भाव देने का वायदा भी किया था। भाकियू प्रवक्ता सुरेंद्र सागवान ने कहा कि इस प्रदर्शन में प्रदेश भर से हजारों किसान भाग लेकर गन्ने के दामों में वृद्धि किए जाने की मांग को बुलंद करेंगे। इस अवसर पर फतेह सिंह मंगलौरा, शिव कुमार, जसबीर सिंह, जयमल सिंह, ओमपाल कादियान अंधेड़ा, आशिष कुमार, जयपाल सिंह, नाथीराम, महक सिंह, नेत्रपाल, जोगिन्द्र सिंह, जसमेर सिंह, बिजाराम, दरिया सिंह, लखीराम, वीरेंद्र सिंह, विपिन कुमार, समय सिंह चौहान, विशाल रावल, रामकुमार सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे।