रोडवेज बचाओ, रोजगार बचाओ,28 दिसंबर को हड़ताल
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
रोहतक । आज हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर समस्त हरियाणा के बस अड्डो पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।रोहतक से सुमेर सिवाच, जगदीश लाठर, दिनेश हुड्डा, अमित महाराणा, औम डाबौदा एवं जयकुंवार दहिया ने कर्मचारी मांग मुद्दों बारे मीडिया के साथीयों को हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए बताया की हरियाणा सरकार यूनियन से बात कर तूरंत प्रभाव से कर्मचारियों की वार्ता में मानी गई मांगों को लागू करें अन्यथा रोडवेज कर्मचारी आज एवं कल 26-27 अक्टूबर 2023 को जनता के द्वारा रोडवेज बचाओ, रोजगार बचाओ, के नारे के साथ किये गए हस्ताक्षरों को लेकर 26 नवंबर 2023 को भारी संख्या मे करनाल पहुंच कर मुख्य मंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। वही हरियाणा सरकार ने कर्मचारी मांगों पर विचार विमर्श के माध्यम से समाधान नहीं किया तो 28 दिसंबर 2023 को एक दिवशिय हड़ताल की जाएगी इसमें होने वाली क्षति पूर्ति की जिम्मेवारी स्वयं हरियाणा सरकार ही होगी।
कर्मचारी मांग निम्न प्रकार की है जैसे = 265 प्राइवेट रूट परमिट रद्द कर रोडवेज के बेडे में 14000 नई बसें शामिल की जाए जिससे हरियाणा प्रांत के 84000 हजार बेरोजगार युवाओं को पक्का रोजगार मील सके,HREC गुरुग्राम में कार्यरत्त कर्मचारीयों को रोडवेज में दी जा रही सभी सुविधा उपलब्ध कराई जाए, कर्मशाला कर्मचारियों को एक मुस्त तकनीकी वेतनमान का लाभ दिया जाए, परिचालक एवं लिपिक को पंजाब के सामान चुनावी घोषणा पत्र के अनुरूप 35400 वेतनमान दिया जाए,1992 से 2003 के बिच लगे कर्मचारियों को ज्वाईन तिथि से पक्का माना जाए, चतुर्थ श्रेणी में लगे कर्मचारियों को प्रमोशन का लाभ दिया जाए,दिल्ली एवं दादरी डिपो के कच्चे कर्मशाला कर्मचारी एवं 2016 में लगे चालकों को बिना कीसी चेतावनी पक्का किया जाये, पुरानी पेंशन बहाल कर एनपीएस रद्द की जाए,कच्चे कर्मचारी जब तक पक्के नहीं होते समान काम का समान वेतनमान दिया जाए, प्राईवेट समिति की बसों को रोडवेज के बेडे में मर्ज कर इन पर कार्यरत्त कर्मचारियों को रोडवेज का कर्मचारी माना जाए, आदि -आदि।
हस्ताक्षर अभियान में सुमेश कुंडू, सतबीर मुंढाल, नरेश सिवाच,सुरेश नहरा,जोगींद्र ढुल,जोगींद्र मलिक, राजेश पंघाल,सोनू हुड्डा, दीपक हुड्डा, जयकुंवार दहिया, प्रदीप हुड्डा,आनंद खिडवाली,प्रवीण कुमार, संदीप हुड्डा, रोहित देशवाल,चांद आदि सुबह से ही मौजूद रहें।वही हजारों की संख्या में छात्राओं, युवा, महिला, बुजुर्ग, आदि ने उत्साह के साथ अभियान में भागेदारी की।