न्यूज़ डेक्स इंडिया
दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के शिरडी में श्री साईबाबा समाधि मंदिर में पूजा और दर्शन किए। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया:“प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के शिरडी में श्री साईबाबा समाधि मंदिर में प्रार्थना की।”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को शिरडी स्थित श्री साईबाबा समाधि मंदिर में पूजा-अर्चना की।मोदी के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने बाद में स्वास्थ्य, रेल, सड़क और तेल एवं गैस जैसे क्षेत्रों में लगभग 7,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए शिरडी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लिया।