सरकार या तो सभी गरीबों को वितरीत करे या योजना वापिस ले-अवस्थी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,3 दिसंबर। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से पूरे हरियाणा में आज सरकार की शिक्षा के प्रति तुष्टीकरण नीति के विरोध में सभी जिला मंडलों पर उपायुक्त के माध्यम से हरियाणा सरकार को ज्ञापन सौंपा गया । इस मौके पर सरकार द्वारा अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज को मुफ्त में टेबलेट बांटने की सरकार की योजना का सरकार की विरोध किया गया। हरियाणा सरकार द्वारा 7 जिलों के 15 ब्लॉक में 35 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना का विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने कड़ा रोष प्रकट किया।
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री प्रेम नारायण अवस्थी ने कहा कि सरकार या तो समाज के सभी गरीबों को समान रूप से टेबलेट वितरित करें, अन्यथा अपना निर्णय वापस ले। जिला मीडिया प्रमुख राजेश अरोड़ा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए कहा कि समाज का असमान वितरण अन्यायपूर्ण है व सरकार को सभी गरीबो कों एक नजर से देखा जाना चाहिए जो समाज हित में होगा। हरियाणा में बढ़ रही अल्पसंख्यकों की संख्या समाज के लिए हानिकारक है। विश्व हिंदू परिषद की ओर से यह ज्ञापन हरियाणा सरकार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, गृह मंत्री के नाम सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रेम नारायण अवस्थी, सुशील चौधरी, राजेश अरोड़ा, राकेश मेहता ,अजमेर सिंह, सुल्तान आर्य, एडवोकेट धर्मवीर भूरा ,एडवकेट राजीव ,एडवोकेट संग्राम राणा ,एडवोकेट कुशल विशिष्ट, एडवोकेट अमित शर्मा, एडवोकेट हरजिंदर सिंह ,एडवोकेट राहुल राणा सतीश राणा, जयप्रकाश शास्त्री, सुभाष झा,अजमेर मथाना,श्याम रावत इत्यादि उपस्थित थे।