Friday, November 22, 2024
Home haryana वोट बनवा लैपटॉप व स्मार्ट फोन जीतें,युवाओं के लिए खास आफर

वोट बनवा लैपटॉप व स्मार्ट फोन जीतें,युवाओं के लिए खास आफर

by Newz Dex
0 comment

नगराधीश हरप्रीत कौर ने वोटर जागरूकता वाहन को हरी झंडी देकर किया रवाना

कुरुक्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा में पहुंचेगा जागरूकता वाहन

कुरुक्षेत्र में 27 अक्टूबर 2023 तक है 7 लाख 63 हजार 338 मतदाता

न्यूज डेक्स संवाददाता

कुरुक्षेत्र। नगराधीश हरप्रीत कौर ने कहा कि 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष आयु वर्ग के युवा अपना वोट बनवाकर लैपटॉप और स्मार्ट फोन का इनाम जीत सकते है। इसलिए 18 वर्ष की आयु वाले युवा वर्ग जल्द से जल्द अपना वोट बनवाए। सभी युवा वोट बनवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से ऑनलाइन प्रणाली से आवेदन कर सकते है। अहम पहलू यह है कि इस समय कुरुक्षेत्र की चार विधानसभा में कुल 7 लाख 63 हजार 338 मतदाता है, जिसमें 3 लाख 97 हजार 828 पुरुष और 3 लाख 65 हजार 502 महिला मतदाता शामिल है। इतना ही नहीं लाडवा विधानसभा क्षेत्र में 194936, शाहबाद विधानसभा क्षेत्र में 171830, थानेसर विधानसभा में 210088 और पिहोवा विधानसभा क्षेत्र में 186484 मतदाता है।

नगराधीश हरप्रीत कौर शुक्रवार को देर सायं लघु सचिवालय से जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थी। इससे पहले नगराधीश हरप्रीत कौर, चुनाव तहसीलदार संदीप कुमार ने जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से तैयार किए वोटर जागरूकता वाहन को हरी झंडी देकर रवाना किया। यह वाहन पहले चरण में थानेसर विधानसभा क्षेत्र को कवर करेगा और 1 जनवरी 2024 तक 18 वर्ष के होने वाले युवाओं को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 27 अक्टूबर को जिले में पड़ने वाली सभी चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 11 लाडवा, 12 शाहबाद (अ.जा.), 13 थानेसर तथा 14 पिहोवा के सभी 810 मतदान केन्द्रों पर 1 जनवरी 2024 को आधार तिथि मानकर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत को मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के दौरान ऑनलाईन डिजिटल चयनित मतदाताओं में से 3 मतदाताओं को लैपटॉप, 2 मतदाताओं को स्मार्ट फोन तथा 100 मतदाताओं को पेन ड्राइव ( 18 से 19 वर्ष नवयुवक तथा महिलाओं) दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु प्राप्त हो चुके वे सभी पात्र युवा, पुरुष या महिला जिनके नाम उनके सामान्य निवास से सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र में अभी तक दर्ज नहीं हो पाए है, वे अपना नाम दर्ज करवाने के लिये भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल वोटरर्सडॉटईएसआईडॉटजीओवीडॉटइन पर या वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत 27 अक्टूबर 2023 से 9 दिसंबर 2023 तक या विशेष अभियान तिथियों 4 नवंबर 2023  व 5 नवंबर 2023 तथा 2 दिसंबर 2023 व 3 दिसंबर 2023 को किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि दिनांक 27 अक्टूबर 2023 से 9 दिसंबर 2023 तक चलाए जा रहे इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 का लाभ उठाएं व विशेषकर 18 से 19 वर्ष नवयुवक तथा महिलाएं अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से सीधे ऑनलाइन आवेदन करें।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00