न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। आज माँ भद्रकाली शक्तिपीठ में भारतीय एच डी एफ सी बैंक के प्रमुख MD & CEO ने अपने 20अधिकारियों के साथ माँ भद्रकाली मन्दिर पहुँचकर माँ भद्रकाली जी के दर्शन किए। उनके साथ थानेसर विधायक सुभाष सुधा भी माँ के दर्शनों के लिए आए। सर्वप्रथम मन्दिर की ओर से शशिधर जगदीशन का स्वागत पीठाध्यक्ष पंडित सतपाल शर्मा ने किया। उन्हें माता की लाल चुनरी व तिलक लगाकर शक्ति का आशीर्वाद दिया। देवीकूप पर विशेष पूजन करवाया गया और उन्हें शक्तिपीठ के इतिहास का विस्तृत विवरण बताया गया कि कुरुक्षेत्र में माँ सती का दायाँ टखना (गुल्फ) विराजमान है।
यहाँ पाण्डवों ने भगवान् श्रीकृष्ण के साथ माँ का पूजन किया और मनोकामना पूर्ति के बाद युद्ध विजय उपरान्त घोड़ा दान किया। आज भी शशीधर जगदीशन ने माँ का पूजन – अर्चन कर घोड़े अर्पण किए। गर्भ-गृह में पहुँचकर माँ भद्रकाली जी का षोडशोपचार पूजन किया, आरती कर माँ से अपने भारत को और अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए HDFC बैंक की अग्रणी भूमिका में रहने की प्रार्थना की और सभी बैंक कर्मचारियों के सुखी भविष्य की मंगल कामना की। उनके साथ उनके विशेष सहयोगी HDFC बैंक के उत्तर भारत के ब्रांच बैंकिंग प्रमुख विनीत अरोड़ा भी मौजूद रहे। उन्होंने अपने परिवार सहित पुन: शीघ्र ही माँ भद्रकाली जी के दर्शन-पूजन करने आने की माँ से प्रार्थना की थानेसर विधायक सुभाष सुधा व पं. सतपाल शर्मा का माँ भद्रकाली जी के दर्शन पूजन कराने का लिए विशेष धन्यवाद दिया ।