प्रदेश के प्रत्येक जिले से चयनित किए जाएंगे 50 स्कूल
प्रत्येक स्कूल से 50 विद्यार्थी करेंगे वैश्विक गीता पाठ
48 कोस के 134 तीर्थों की ग्राम पंचायते 25 दिसम्बर को जलाएंगी 1800-1800 दीप
48 कोस के 5 जिलों में महोत्सव के लिए नियुक्त किए जाएंगे नोडल अधिकारी
संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी जोड़े महोत्सव के साथ
उपायुक्तों को दिए महोत्सव का प्रचार-प्रसार करने के आदेश
कोविड-19 के कारण महोत्सव में कोई भी श्रद्घालु ना पहुंचे कुरुक्षेत्र में
ब्रहमसरोवर, सन्निहित सरोवर व ज्योतिसर में केडीबी से जुड़ी संस्थाएं जलाएंगी 1-1 हजार दीप
न्यूज डेक्स हरियाणा
कुरुक्षेत्र,3 दिसंबर। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 की नोडल अधिकारी एवं सदस्य सचिव जी अनुपमा ने कहा कि गीता महोत्सव-2020 में 22 जिलों के 55 हजार विद्यार्थी आनलाईन प्रणाली से वैश्विक गीता पाठ का उच्चारण करेंगे। इस वैश्विक गीता पाठ के लिए प्रत्येक जिले से 50 स्कूलों का चयन किया जाएगा और प्रत्येक स्कूल से 50 विद्यार्थी वैश्विक गीता पाठ करेंगे। यह वैश्विक गीता पाठ 25 दिसम्बर को किया जाएगा और ब्रहमसरोवर से 18 विद्यार्थी वैश्विक गीता पाठ को दोपहर 12 बजे शुरु करेंगे और इसी दौरान आनलाईन प्रणाली से पूरे जिलों के विद्यार्थी एक साथ वैश्विक गीता पाठ का उच्चारण करेंगे।
सदस्य सचिव जी अनुपमा वीरवार को देर सायं वीसी के जरिए 48 कोस के अंतर्गत 5 जिलों के अधिकारियों को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मध्यनजर इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 के निर्धारित कार्यक्रमों को आनलाईन प्रणाली से किया जा रहा है। इसलिए श्रद्घालुओं और पर्यटकों को कोविड-19 से बचाव को लेकर महोत्सव के दौरान कुरुक्षेत्र में आने की जरुरत नहीं है, सभी श्रद्घालु और पर्यटक सोशल मीडिया और आनलाईन प्रणाली से गीता महोत्सव के कार्यक्रमों को घर बैठे ही देख सकेंगे।
उन्होंने 48 कोस के अंतर्गत आने वाले 5 जिलों के उपायुक्तों को आदेश दिए कि अपने-अपने जिलों की संस्थाओं के साथ बैठक करे और महोत्सव के विषय में जानकारी देने के साथ-साथ प्रचार-प्रसार करे कि इस वर्ष कोविड-19 के कारण लोग अपने घरों से ही आनलाईन प्रणाली के माध्यम से कार्यक्रमों को देखें और कोई भी इस दौरान कुरुक्षेत्र में ना पहुंचे। उन्होंने 48 कोस के 5 जिलों में महोत्सव के प्रबंध करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के भी आदेश दिए है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष गीता महोत्सव को 25 दिसम्बर को दीपदान और समापन अवसर पर दोपहर 12 बजे ब्रहमसरोवर के पुरुषोतमपुरा बाग में वैश्विक गीता पाठ का आयोजन होंगे इस गीता पाठ में 18 स्कूली विद्यार्थी श्लौंकों का उच्चारण करेंगे और इसी समय प्रदेश के 22 जिलों से 55 हजार विद्यार्थी आनलाईन प्रणाली से वैश्विक गीता पाठ का उच्चारण करेंगे। महोत्सव के समापन अवसर 25 दिसम्बर को 48 कोस के 134 तीर्थों पर दीप जलाएं जाएंगे और प्रत्येक तीर्थ की ग्राम पंचायत को तीर्थ स्थल पर 1800-1800 दीप जलाने के अपील की गई है।
इसी दिन 25 दिसम्बर को कुरुक्षेत्र के ब्रहमसरोवर, सन्निहित सरोवर और ज्योतिसर तीर्थ पर कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड से जुड़ी 31 से ज्यादा संस्थाओं से 1-1 हजार दीप जलाने का आग्रह किया गया है। इसके अलावा कोई भी संस्था दीप जलाने की इच्छुक है तो वह संस्था तीर्थ स्थलों पर दीप जला सकती है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2020 की तैयारियों में कोई कमी ना रहने दे और कोविड-19 की गाईडलाईंस के बारे में प्रचार-प्रसार करे और कार्यक्रमों स्थलों पर भी कोविड-19 की गाईडलाईंस की पालना की जाए।
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 की तैयारियों को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र में इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 में कोविड-19 की गाईडलाईंस की पालना की जाएगी। इस महोत्सव के लिए केडीबी की तरफ से शैडयूल तैयार कर लिया गया है और इसके अनुसार तैयारियां भी की जा रही है। इस महोत्सव से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने विभागस्तर पर तैयारी करने के आदेश दिए गए है ताकि समय रहते प्रबंध किए जा सके। इस मौके पर केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा, केडीबी सीईओ अनुभव मेहता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।