सेक्टर 5 की अग्रवाल सभा द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह आयोजित
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। अग्रवाल सभा, सेक्टर 5 कुरुक्षेत्र(रजि.) के तत्वाधान में पिपली रोड स्थित एक निजी पैलेस में महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह भव्य स्तर पर आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सेक्टर 5 अग्रवाल सभा के उप प्रधान रोहित गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्यातिथि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय से एस.एस.गर्ग, ए.डी.जी.पी.हरियाणा (सी.आई.डी) आलोक मित्तल और हरियाणा ट्रेडर्स वैलफेयर बोर्ड के चेयरमैन बालकिशन अग्रवाल शामिल हुए। उप प्रधान रोहित गुप्ता ने सभी अतिथियों का ज़ोरदार स्वागत किया। प्रधान सचिन गुप्ता ने अग्रवाल सभा की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
अपने संबोधन में मुख्यातिथि ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने अपने आदर्शों व जीवन कर्म से मानव समाज को सेवा का पथ दिखाया। उन्होंने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी आत्मशक्ति जाग्रत कर आपसी भाईचारा बढ़ाने का संदेश दिया। एडीजीपी आलोक मित्तल ने युवाओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि वे महाराजा अग्रसेन द्वारा बताए गए समाजवाद के रास्ते पर चलें। हरियाणा ट्रेडर्स वैल्फेयर बोर्ड के चेयरमैन बाल किशन अग्रवाल ने भी महाराजा अग्रसेन के सिद्धातों पर चलकर उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर मुख्यातिथियों द्वारा कार्यक्रम में अग्रवाल समाज की प्रतिभावान विभूतियों के साथ साथ शिक्षा-चिकित्सा-समाजसेवा एवं अन्य क्रियाकलापों में योगदान देने वाले शिक्षकों-चिकित्सकों-समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में रंगोली, म्यूजिकल चेयर, तम्बोला, कविता, डांस और गीत-संगीत की प्रतियोगिताएँ भी हुई जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम में उप प्रधान रोहित गुप्ता ने कहा कि अग्रवाल सभा द्वारा भविष्य में कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाएंगी जिससे समाज के सभी वर्गों के लोग लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर महासचिव अनिल गर्ग, सह सचिव विपिन गुप्ता, सह सचिव अनिल गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र गर्ग, सदस्य जयनारायण दास गुप्ता, रामकरण बंसल, प्रवेश गुप्ता, पवन गोयल, रमेश गर्ग, अशोक कुमार सिंगला, श्री कृष्ण गोयल, अग्रवाल वैश्य पंचायत के उप प्रधान प्रदीप सिंगला, महासचिव गौरव सिंगला, सह सचिव दीपक सिंगला, कार्यकारिणी सदस्य विनोद गर्ग, राजेश्वर गोयल, अश्विनी जिंदल, अनाज मंडी के पूर्व प्रधान सुशील सिंगला काका, निवर्तमान पार्षद अमित गर्ग शैंकी, पूर्व पार्षद सतीश गर्ग सहित शहर की सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, चिकित्सक एवं समाजसेवी शामिल रहे।