न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। शारदा सर्वज्ञ पीठ कश्मीर के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अमृतानंद देवतीर्थ जी महाराज ने हरियाणा के एकमात्र मां भद्रकाली शक्तिपीठ कुरुक्षेत्र में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इससे पहले मंदिर में महाआरती मुख्य पुजारिन शिमला देवी ने मां भद्रकाली जी के स्वरूप का श्रृंगार किया। पीठाध्यक्ष पं.सतपाल शर्मा ने जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अमृतानंद देवतीर्थ जी महाराज को मंदिर के इतिहास से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मां भद्रकाली अपने भक्तों को अलौकिक सुख देने वाली है। इस दौरान उनके साथ अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसबीर सिंह, प्रो. विवेकानंद तिवारी और अरविंद मोहन शर्मा ने भी मां भद्रकाली जी के दर्शन किए।
जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अमृतानंद देवतीर्थ जी महाराज ने मंदिर के प्रबंधन कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की। मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से उन्हें मां की लाल चुनरी और स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष नरेंद वालिया, शिमला देवी, हेमराज शर्मा, मीना जोशी, धर्मपाल गोयल, शकुंतला देवी, निकुंज शर्मा, देवेंद्र गर्ग, राम पाल लाठर, आशीष, संजीव मित्तल, ऋषिपाल तोमर, हाकम चौधरी, मिंटू, विजय पुजारा, सतीश शर्मा इत्यादि सेवक मौजूद रहे। इसके पश्चात जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अमृतानंद देवतीर्थ जी महाराज ने गीता की जन्म स्थली ज्योतिसर, नरकतारी सहित महाभारत काल से जुड़े तीर्थों का अवलोकन किया। फिर वे एतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पाठशाही छठी कुरुक्षेत्र में पहुंचे और गुरु चरणों में शीश नवाकर सरवत के भले के लिए अरदास की। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से ज्ञानी सुच्चा सिंह ने उन्हें सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।