पी.राहुल / न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़,31 जुलाई। शहीद भगत सिंह जागृति मंच के सौजन्य से शुक्रवार को शहीद उधम सिंह चौक सेक्टर 4/10 पर 80वां बलिदान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद उधम सिंह के चित्र पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा द्वारा माल्यार्पण व पुष्पांजलि के साथ हुआ। मुख्य अतिथि दीपक शर्मा ने अपने संवाद में बोलते हुए कहा कि 13 अप्रैल 1919 जलियांवाला बाग का नरसंहार का बदला लेने के लिए शहीद उधम सिंह ने 21 साल की तपस्या की, तब जाकर जनरल ओडवायर को उन्हीं के देश में जाकर मौत के घाट उतारना एक भारतीय के संकल्प की पूर्ति थी जो उन्होंने 13 मार्च 1940 को पूरी की। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष जगदीश भगत सिंह उधम सिंह अमर रहे, भारत माता की जय, वंदे मातरम का जयघोष लगाकर कार्यक्रम में जोश भर दिया। इस दौरान चंडीगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों के टॉपर रहे मोहित हुड्डा को मुख्य अतिथि दीपक शर्मा ने मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर भाजपा युवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, नरेंद्र राणा, महिपाल चौशाला, जयभगवान कंबोज, मनमोहन कंबोज, मंच के अध्यक्ष जगदीश भगत सिंह, उपाध्यक्ष ऋषि गुप्ता, सह सचिव गौरव मलिक व कोषाध्यक्ष अजेंद्र हुड्डा भी उपस्थित रहे।